श्रीनगर : कश्मीर घाटी की महिलाएं अब विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और भाग्य आजमा रही हैं. घाटी की कई महिलाएं मेकअप आर्टिस्ट के रूप में करियर बना रही हैं. इनमें मुनीसा जरगर भी शामिल हैं.
मुनीसा ने शिक्षा शास्त्र में मास्टर्स किया है, लेकिन बचपन से ही उनका मेकअप के प्रति झुकाव था. मेकअप आर्टिस्ट बनने के सपने को साकार करने के लिए मुनीसा ने दिल्ली के एक संस्थान से कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा किया.
मुनीसा को प्रोस्थेटिक मेकअप में महारत हासिल है और पिछले कुछ सालों से वह कश्मीर के स्थानीय कलाकारों के साथ ड्रामा या वीडियो में उनकी भूमिकाओं के अनुरूप मेकअप कर रही हैं. मुनीसा ने हाल ही में प्रसिद्ध रैपर बादशाह और अभिनेत्री शहनाज गिल के लिए काम किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली.
मुनीसा ने बादशाह और शहनाज गिल के लिए एक वीडियो में काम किया, जिसकी शूटिंग गुलमर्ग में हुई थी. मुनीसा इसे एक शानदार अनुभव बताती हैं. मुनीसा ने 2020 में एक शूट में बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर जिगर सरैया के लिए भी काम किया था.
यह भी पढ़ें- कितनी कारगर होगी दुर्लभ बीमारियों पर बनी नई राष्ट्रीय नीति
ईटीवी भारत से बात करते हुए मुनीसा ने कहा कि वह अपने पेशे से खुश हैं और मेकअप उद्योग में नाम स्थापित करना उनका सपना है. उन्होंने कहा, मुझे प्रोस्थेटिक मेकअप में अधिक दिलचस्पी है. मुझे मेकअप के साथ अलग-अलग किरदार बनाना पसंद है. यह मजेदार है कि मेकअप से किसी व्यक्ति का लुक बदल सकते हैं.