नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद सभी पार्टियों में प्रतिकियाएं देखने को मिल रही हैं. गठबंधन की राजनीति के इस दौर में एक दूसरे के ऊपर भी हार का ठीकरा फोड़ जा रहा है. कुछ ऐसा ही दिख रहा है I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं के बीच भी. साथ ही महुआ मोइत्रा मामले पर भी विपक्ष के सांसद लामबद्ध होकर सरकार के रुख का विरोध कर रहे हैं.
इन सभी मुद्दे पर बात करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद अरविंद सावंत ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने इस सवाल पर कि महुआ मोइत्रा के मामले में टीएमसी विरोध कर रही है, इस पर शिवसेना का क्या स्टैंड है? सांसद अरविंद सावंत का कहना है की महुआ मोइत्रा की गलतियां अलग बात है, मगर एक सम्मानित सदस्य पर जो निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को कमिटी में लाया गया और सवाल पूछे गए वो निजता का हनन है.
शिवसेना सांसद ने कहा कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के नेहरू जी पर की गई टिप्पणी को लेकर भी चिट्ठी दी है. I.N.D.I.A. गठबंधन में दिख रहे बिखराव पर शिवसेना सांसद का कहना है कि अलग-अलग पार्टीयां हैं, सभी की अलग-अलग साख है, सबको एक मुद्दे पर सहमति बनाने में टाइम लगता है, मगर मीडिया पर आरोप लगाते हुए उनका कहना है कि विरोधी पार्टियों की बातों का मीडिया ज्यादा ढोल पीटता है.
साथ ही इस सवाल पर की I.N.D.I.A. गठबंधन की एक बैठक टालनी पड़ी, क्या गठबंधन एक है? शिवसेना सांसद का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों में आमराय बन जाएगी और अभी भी आमराय है. ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सांवत ने कहा कि ईवीएम पर तो विशेषज्ञ सैम पित्रोदा जैसे लोगों ने सवाल उठाया और कहा भी था कि ईवीएम हैक हो सकता है, लेकिन अब हम इस गड़े मुद्दे को नहीं उखाड़ना चाहते, जो जीत गया सो जीता गया, अब आगे बढ़ो.