हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल दो पदक आ चुके हैं. रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश की झोली में दूसरा पदक डाल दिया.
बता दें, इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला था. टोक्यो ओलंपिक के दस दिन पूरे हो चुके हैं और बाकी के दिनों में भी देश के खाते में कई पदक जुड़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में 'सुपर संडे'...हॉकी टीम इंडिया ने 4 दशक बाद दोहराया इतिहास, Semifinals में पहुंची
भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार को सुबह 8:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी. अगर टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है, तो भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. वैसे अब तक जिस हिसाब से टीम का प्रदर्शन रहा है, उससे उम्मीद है कि टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दे देगी.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 11: सोमवार को भारत का 'शुभ' करने उतरेंगे ये खिलाड़ी, चक्के और राइफल से मेडल की उम्मीद
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने सातवें, गुरजंत सिंह ने 16वें और हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई. सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा. यह मुकाबला काफी कड़ा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
सोमवार को महिला चक्का फेंक फाइनल में कमलप्रीत कौर भारत के लिए पदक पक्का करने की कोशिश करेंगी. उनके अलावा स्प्रिंटर दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट चार में हिस्सा लेंगी.
देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कुल मिलाकर अभी भी कई खिलाड़ियों से भारत को मेडल मिलने की पूरी उम्मीद है. 2016 रियो ओलंपिक में भारत ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उम्मीद है कि इस बार भारत की झोली में ज्यादा पदक आएंगे.