नई दिल्ली : भारत के जी20 परिसर में लगाई गई डिजिटल प्रदर्शनी में मौजूद गीता एटीएम, जिसमें यदि आप अपने भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या के सवाल जानना चाहते हैं तो उसका जवाब आपको मिल जाएगा. सिर्फ आपको इस एटीएम में अपना नाम और उम्र लिखनी होगी.
ये एटीएम सरकार की डिजिटल योजना स्कीम के तहत तैयार की गई है. यदि आप अपने जीवन से जुड़ी किसी समस्या संबंधित सवाल भी इस मशीन से पूछेंगे तो ये, गीता के उपदेश पर आधारित संदेश के माध्यम से जवाब देगी. दरअसल भारत सरकार दुनिया को ये बताना चाहती है कि भारत डिजिटल विकास में अब विश्व गुरु बनने के पायदान में काफी ऊपर पहुंच चुका है.
भारत में आई डिजिटल क्रांति पर बात करते हुए सरकार की डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ अभिषेक सिंह (abhishek singh) ने बताया कि पिछले 10 सालों में भारत इस क्षेत्र में इतना आगे बढ़ चुका है कि 46 प्रतिशत चीजें अब भारत में तैयार की जा रही हैं. पहले जैसे मोबाइल या कंप्यूटर के 90 प्रतिशत पार्ट बाहर से मंगवाए जाते थे अब ज्यादातर उत्पाद अपने देश में हो रहा है और ये चमत्कार सरकार की डिजिटल योजना और लोकल फॉर वोकल जैसी योजनाओं के माध्यम से संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप योजना के माध्यम से भी नई-नई तकनीक ईजाद की जा रही है और ये जी20 की भारत की अध्यक्षता ग्लोबल मार्केट में भारत की छवि को भी काफी आगे बढ़ाएगा. उम्मीद है कि इस सम्मेलन में आए ज्यादातर देशों के साथ भारत भविष्य में अपने व्यापार को और आगे बढ़ा पाएगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भारत इतना आगे बढ़ चुका है कि दुनिया के दूसरे विकासशील देश अब भारत से सामान आयात कर रहे हैं और भारत की ओर देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जी20 के बाद दुनिया में ग्लोबल हब की तरह भारत आगे बढ़ने की दिशा में और कदम बढ़ा रहा है और दूसरे देशों से भी व्यापार के मौके इस समिट के बाद मिलेंगे ऐसी सरकार को उम्मीद है.