ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : केईएम अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित - COVID19 at KEM Hospital

केईएम अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. सभी 23 छात्रों को कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक टीका लगाया जा चुका था.

किशोरी पेडनेकर
किशोरी पेडनेकर
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:10 PM IST

मुंबई : केईएम अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. इस बात की जानकारी मुबंई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने दी.

उन्होंने कहा, '23 एमबीबीएस छात्रों ने केईएम अस्पताल में COVID19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. सभी 23 छात्रों को कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक टीका लगाया जा चुका था. उनमें से कुछ में हल्के लक्षण है. हो सकता है यह कॉलेज में आयोजित किसी सांस्कृतिक या खेल आयोजन के कारण फैला हो.

बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 3,187 नए मामले सामने आए और महामारी से 49 और रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई.

पढ़ें - कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध करने पर डब्ल्यूएचओ अक्टूबर में लेगा फैसला

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 3,253 लोग ठीक हो गए. राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित होने के बाद अब तक 63,68,530 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 36,675 रोगी उपचाराधीन हैं.

मुंबई : केईएम अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. इस बात की जानकारी मुबंई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने दी.

उन्होंने कहा, '23 एमबीबीएस छात्रों ने केईएम अस्पताल में COVID19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. सभी 23 छात्रों को कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक टीका लगाया जा चुका था. उनमें से कुछ में हल्के लक्षण है. हो सकता है यह कॉलेज में आयोजित किसी सांस्कृतिक या खेल आयोजन के कारण फैला हो.

बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 3,187 नए मामले सामने आए और महामारी से 49 और रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई.

पढ़ें - कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए सूचीबद्ध करने पर डब्ल्यूएचओ अक्टूबर में लेगा फैसला

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 3,253 लोग ठीक हो गए. राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित होने के बाद अब तक 63,68,530 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 36,675 रोगी उपचाराधीन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.