ETV Bharat / bharat

Mayor Election Update: शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की मेयर - mcd election

mcd election update
दिल्ली मेयर चुनाव
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 2:39 PM IST

14:39 February 22

14:15 February 22

आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव जीता

पीठासीन अधिकारी ने की घोषणा

266- टोटल वोट

AAP- 150

BJP- 116

13:54 February 22

शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की मेयर

13:51 February 22

कांग्रेस पार्षदों ने नहीं डाला वोट

13:19 February 22

मेयर चुनाव के लिए मतदान संपन्न, अब परिणाम का इंतजार

13:06 February 22

मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत का दावा किया

भाजपा सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए मतदान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को भले ही कम नंबर आए हैं, लेकिन मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत होगी. कई बार अंतर्मन से भी मतदान होता है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी का चाल चरित्र हो गया है. इससे साफ है कि बीजेपी जीतेगी. हमलोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करते हैं. पहले दिन से ही बीजेपी शांतिपूर्ण मतदान के पक्ष में थी.

12:52 February 22

दिल्ली मेयर चुनाव

मनोज तिवारी का बड़ा दावा, बीजेपी का बनेगा मेयर

12:45 February 22

तेजी से वोटिंग के लिए आप ने की एक और वोटिंग बॉक्स की मांग की. आप की मांग पर दूसरा केबिन भी चालू किया गया, जिसमें मोहर लगाया जा रहा है.

12:43 February 22

बिजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया मतदान

12:42 February 22

आप मेयर उमीदवार शैली ने किया मतदान

12:35 February 22

भाजपा नेता ने वोट डालकर लगाए जय श्री राम के नारे

12:31 February 22

आप डिप्टी मेयर उमीदवार ने किया मतदान

12:28 February 22

व्हीलचेयर पर भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी मतदान के लिए पहुंचे.

12:12 February 22

गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी और हंसराज हंस व मनोज तिवारी ने डाले वोट

12:03 February 22

मतदान के लिए पहुचें गौतम गंभीर

12:00 February 22

मतदान कर निकले हंस राज हंस और मीनाक्षी लेखी ने कहा आज मिलेगा दिल्ली को मेयर.

11:59 February 22

अब मेयर चुनाव के लिए निर्वाचित पार्षद वोट डाल रहे हैं

11:58 February 22

14 मनोनित विधायक भी वोट डाल चुके हैं, जिनमें से 13 आम आदमी पार्टी के और 1 भाजपा के हैं.

11:55 February 22

आम आदमी पार्टी के तीनों सांसदों ने वोट डाला, भाजपा के केवल 4 सांसदों ने वोट डाला है. मनोज तिवारी, गौतम गंभीर और रमेश बिधूड़ी अभी तक वोटिंग के लिए सदन में नहीं पहुंचे हैं.

11:51 February 22

वार्ड 6 से 10 तक के पार्षदों को बुलाया गया

मतदान कर निकले हंस राज हंस और मीनाक्षी लेखी ने कहा आज मिलेगा दिल्ली को मेयर.

11:49 February 22

वार्ड नम्बर 1 से हुई शुरुआत

वार्ड 6 से 10 तक के पार्षदों को बुलाया गया

11:38 February 22

निगम पार्षदों को मतदान के लिये बुलाया गया

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए आज निगम की चौथी बार बैठक हो रही है. मेयर चुनाव के लिए अब तक तीन बार बैठक बुलाई जा चुकी है, लेकिन हर बार हंगामे की वजह से मेयर का चुनाव नहीं हो सका. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद और दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद बुधवार सुबह 11 बजे दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाई गई है. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है.

सिविक सेंटर में बुधवार को मेयर चुनाव के लिए 11.20 मिनट पर बैठक शुरू हुई. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन में बताया कि मेयर चुनाव में तीन नाम थे.लेकिन एक नाम वापिस लिया गया.इसलिए अब दो नाम मेयर पद के लिए हैं.आम आदमी पार्टी से शैली ओबेरॉय और भाजपा से रेखा भारद्वाज. सत्या शर्मा ने इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की.इसके बाद आप से मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और भाजपा से मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता के लिए मतदान शुरु किया गया. हालांकि, मतदान के दौरान, डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया. वहीं नेता सदन मुकेश गोयल के सुझाव पर मोबाइल फोन और पेन के बिना मतदान कक्ष में जाने का निर्देश हुआ जारी. साथ ही सत्या शर्मा ने कहा कि मतदान करने के दौरान हाउस में फोन को साइलेंट कर ले.

मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे. सिविक सेंटर के मैन गेट से लेकर सदन में हो रही बैठक के दौरान जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवान और सीआरपी के जवान मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान इनके द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की.

14:39 February 22

14:15 February 22

आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव जीता

पीठासीन अधिकारी ने की घोषणा

266- टोटल वोट

AAP- 150

BJP- 116

13:54 February 22

शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की मेयर

13:51 February 22

कांग्रेस पार्षदों ने नहीं डाला वोट

13:19 February 22

मेयर चुनाव के लिए मतदान संपन्न, अब परिणाम का इंतजार

13:06 February 22

मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत का दावा किया

भाजपा सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए मतदान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को भले ही कम नंबर आए हैं, लेकिन मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत होगी. कई बार अंतर्मन से भी मतदान होता है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी का चाल चरित्र हो गया है. इससे साफ है कि बीजेपी जीतेगी. हमलोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करते हैं. पहले दिन से ही बीजेपी शांतिपूर्ण मतदान के पक्ष में थी.

12:52 February 22

दिल्ली मेयर चुनाव

मनोज तिवारी का बड़ा दावा, बीजेपी का बनेगा मेयर

12:45 February 22

तेजी से वोटिंग के लिए आप ने की एक और वोटिंग बॉक्स की मांग की. आप की मांग पर दूसरा केबिन भी चालू किया गया, जिसमें मोहर लगाया जा रहा है.

12:43 February 22

बिजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया मतदान

12:42 February 22

आप मेयर उमीदवार शैली ने किया मतदान

12:35 February 22

भाजपा नेता ने वोट डालकर लगाए जय श्री राम के नारे

12:31 February 22

आप डिप्टी मेयर उमीदवार ने किया मतदान

12:28 February 22

व्हीलचेयर पर भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी मतदान के लिए पहुंचे.

12:12 February 22

गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी और हंसराज हंस व मनोज तिवारी ने डाले वोट

12:03 February 22

मतदान के लिए पहुचें गौतम गंभीर

12:00 February 22

मतदान कर निकले हंस राज हंस और मीनाक्षी लेखी ने कहा आज मिलेगा दिल्ली को मेयर.

11:59 February 22

अब मेयर चुनाव के लिए निर्वाचित पार्षद वोट डाल रहे हैं

11:58 February 22

14 मनोनित विधायक भी वोट डाल चुके हैं, जिनमें से 13 आम आदमी पार्टी के और 1 भाजपा के हैं.

11:55 February 22

आम आदमी पार्टी के तीनों सांसदों ने वोट डाला, भाजपा के केवल 4 सांसदों ने वोट डाला है. मनोज तिवारी, गौतम गंभीर और रमेश बिधूड़ी अभी तक वोटिंग के लिए सदन में नहीं पहुंचे हैं.

11:51 February 22

वार्ड 6 से 10 तक के पार्षदों को बुलाया गया

मतदान कर निकले हंस राज हंस और मीनाक्षी लेखी ने कहा आज मिलेगा दिल्ली को मेयर.

11:49 February 22

वार्ड नम्बर 1 से हुई शुरुआत

वार्ड 6 से 10 तक के पार्षदों को बुलाया गया

11:38 February 22

निगम पार्षदों को मतदान के लिये बुलाया गया

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए आज निगम की चौथी बार बैठक हो रही है. मेयर चुनाव के लिए अब तक तीन बार बैठक बुलाई जा चुकी है, लेकिन हर बार हंगामे की वजह से मेयर का चुनाव नहीं हो सका. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद और दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद बुधवार सुबह 11 बजे दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाई गई है. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है.

सिविक सेंटर में बुधवार को मेयर चुनाव के लिए 11.20 मिनट पर बैठक शुरू हुई. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन में बताया कि मेयर चुनाव में तीन नाम थे.लेकिन एक नाम वापिस लिया गया.इसलिए अब दो नाम मेयर पद के लिए हैं.आम आदमी पार्टी से शैली ओबेरॉय और भाजपा से रेखा भारद्वाज. सत्या शर्मा ने इस दौरान शांति बनाए रखने की अपील की.इसके बाद आप से मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और भाजपा से मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता के लिए मतदान शुरु किया गया. हालांकि, मतदान के दौरान, डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया. वहीं नेता सदन मुकेश गोयल के सुझाव पर मोबाइल फोन और पेन के बिना मतदान कक्ष में जाने का निर्देश हुआ जारी. साथ ही सत्या शर्मा ने कहा कि मतदान करने के दौरान हाउस में फोन को साइलेंट कर ले.

मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए थे. सिविक सेंटर के मैन गेट से लेकर सदन में हो रही बैठक के दौरान जगह-जगह दिल्ली पुलिस के जवान और सीआरपी के जवान मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान इनके द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की.

Last Updated : Feb 22, 2023, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.