ETV Bharat / bharat

मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को, 1500 VVIP को भेजा गया न्योता

भले ही बसपा मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी गुरुग्राम में हो रही है मगर इस पर पूरे उत्तर प्रदेश की नजर टिकी हुई है. खुद बसपा मुखिया की तरफ से राजनेताओं, फिल्मी कलाकारों समेत देशभर की नामचीन हस्तियों को आमंत्रण भेजा जा रहा है.

आकाश आनंद की शादी के कार्ड पर सबसे ऊपर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लिखा गया है.
आकाश आनंद की शादी के कार्ड पर सबसे ऊपर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लिखा गया है.
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 12:56 PM IST

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद 26 मार्च को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. आकाश की शादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हो रही है. शादी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती खुद ही गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेज रही हैं. शादी के आमंत्रण पत्र में सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का ही नाम दर्ज है. जिन लोगों को न्योता भेजा गया है, उनमें भारत के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि आकाश की शादी में राजनीति के अलावा फिल्म इंडस्ट्री और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल होंगी. करीब 1500 मेहमान इस शादी में शिरकत करेंगे. आकाश की शादी गुरुग्राम में होगी इसलिए वहीं समारोह की तैयारी चल रही है.

etv bharat
आकाश आनंद की शादी के कार्ड पर सबसे ऊपर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लिखा गया है.
बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के भतीजे आकाश आनंद की 26 मार्च को गुरुग्राम में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से शादी संपन्न होगी. शादी को लेकर अशोक सिद्धार्थ तैयारियों में जुटे हुए हैं. किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसे लेकर वे लगातार बारीकी से नजर रखे हुए हैं. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए हर तरह की व्यवस्था की जा रही है. गुरुग्राम के एंबियंस आइसलैंड के गोल्फ ड्राइव के पास ‘A डॉट’ में आकाश और प्रज्ञा की शादी होगी. डॉ अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा एमबीबीएस कर रही हैं. सिद्धार्थ मायावती के बहुत ही विश्वसनीय हैं. मायावती के कहने पर ही उन्होंने चिकित्सा का पेशा छोड़कर राजनीति में कदम रखा था. अब उनकी बेटी से मायावती ने अपने भतीजे की शादी फिक्स कर इस राजनीतिक रिश्ते को अब पारिवारिक रिश्ते का चोला पहना दिया है.

जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को होने वाले शादी समारोह के दिन ही इंगेजमेंट होगी. शाम सात बजे जहां इंगेजमेंट सेरेमनी होगी तो रात 10 बजे शादी समारोह होगा. यह कार्यक्रम सारनाथ-कुशीनगर और लखनऊ के बौद्ध भिक्षु (भंते) कराएंगे. शादी के दौरान बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील और परित्राण पाठ जैसे संस्कार होंगे.

पढ़ें : twitter में दूर क्यों हैं BSP के नेता, क्या यह मायावती की रणनीति है या मजबूरी ?

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद 26 मार्च को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. आकाश की शादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से हो रही है. शादी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती खुद ही गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेज रही हैं. शादी के आमंत्रण पत्र में सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का ही नाम दर्ज है. जिन लोगों को न्योता भेजा गया है, उनमें भारत के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि आकाश की शादी में राजनीति के अलावा फिल्म इंडस्ट्री और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल होंगी. करीब 1500 मेहमान इस शादी में शिरकत करेंगे. आकाश की शादी गुरुग्राम में होगी इसलिए वहीं समारोह की तैयारी चल रही है.

etv bharat
आकाश आनंद की शादी के कार्ड पर सबसे ऊपर बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लिखा गया है.
बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के भतीजे आकाश आनंद की 26 मार्च को गुरुग्राम में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से शादी संपन्न होगी. शादी को लेकर अशोक सिद्धार्थ तैयारियों में जुटे हुए हैं. किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसे लेकर वे लगातार बारीकी से नजर रखे हुए हैं. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए हर तरह की व्यवस्था की जा रही है. गुरुग्राम के एंबियंस आइसलैंड के गोल्फ ड्राइव के पास ‘A डॉट’ में आकाश और प्रज्ञा की शादी होगी. डॉ अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा एमबीबीएस कर रही हैं. सिद्धार्थ मायावती के बहुत ही विश्वसनीय हैं. मायावती के कहने पर ही उन्होंने चिकित्सा का पेशा छोड़कर राजनीति में कदम रखा था. अब उनकी बेटी से मायावती ने अपने भतीजे की शादी फिक्स कर इस राजनीतिक रिश्ते को अब पारिवारिक रिश्ते का चोला पहना दिया है.

जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को होने वाले शादी समारोह के दिन ही इंगेजमेंट होगी. शाम सात बजे जहां इंगेजमेंट सेरेमनी होगी तो रात 10 बजे शादी समारोह होगा. यह कार्यक्रम सारनाथ-कुशीनगर और लखनऊ के बौद्ध भिक्षु (भंते) कराएंगे. शादी के दौरान बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील और परित्राण पाठ जैसे संस्कार होंगे.

पढ़ें : twitter में दूर क्यों हैं BSP के नेता, क्या यह मायावती की रणनीति है या मजबूरी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.