ETV Bharat / bharat

पंजाब में दलित सीएम बनने पर मायावती बोलीं- कांग्रेस का राजनीतिक हथकंडा

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 12:45 PM IST

मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं है. दलित सीएम बनाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. उन्होंने कहा कि दलित वर्ग कांग्रेस से सावधान रहे.

मायावती ने दिया बड़ा बयान
मायावती ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पंजाब (Punjab) में दलित सीएम को लेकर कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं है. दलित सीएम बनाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. दलित वर्ग कांग्रेस से सावधान रहे.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ समय के लिए पंजाब का सीएम बनाया है, जो उसका चुनावी हथकंडा है. पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है.

  • चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है। आगामी पंजाब चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इससे साफ होता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है: BSP अध्यक्ष मायावती, लखनऊ, यूपी pic.twitter.com/2XMKpiUlUm

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी

बता दें, पंजाब में कांग्रेस के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. उनके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली हैं. रंधावा अमरिंदर सरकार में कारागार और सहकारिता मंत्री थे. वह गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

पढ़ें: पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की. वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पंजाब (Punjab) में दलित सीएम को लेकर कांग्रेस (Congress) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं है. दलित सीएम बनाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है. दलित वर्ग कांग्रेस से सावधान रहे.

मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ समय के लिए पंजाब का सीएम बनाया है, जो उसका चुनावी हथकंडा है. पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है.

  • चरणजीत सिंह चन्नी को कुछ वक्त के लिए पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाना कांग्रेस का चुनावी हथकंडा है। आगामी पंजाब चुनाव इनके नेतृत्व में नहीं बल्कि गैर दलित के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इससे साफ होता है कि कांग्रेस का दलितों पर अब तक भरोसा नहीं हुआ है: BSP अध्यक्ष मायावती, लखनऊ, यूपी pic.twitter.com/2XMKpiUlUm

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी

बता दें, पंजाब में कांग्रेस के सीनियर नेता चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. उनके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली हैं. रंधावा अमरिंदर सरकार में कारागार और सहकारिता मंत्री थे. वह गुरुदासपुर के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

पढ़ें: पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी, पीएम मोदी ने दी बधाई

चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की. वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.