बरेली: इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बरेली में अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता करते हुए योगी सरकार में हुए एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विकास दुबे से लेकर अब तक के एनकाउंटरों की जांच होनी चाहिए. बिना नाम लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सब में उसको भी 120 बी का आरोपी बनाना चहिए जो कहता है कि मिट्टी में मिला देंगे. इतना ही नहीं प्रदेश में जंगलराज होने की बात कहते हुए 19 अप्रैल को धरना देने का भी ऐलान किया है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जो हालात यूपी में हैं वो किसी से छिपे नहीं हैं. जो कुछ हो रहा है वो जुर्म है, जुर्म की इंतिहा है. मैं किसी खास की हिमायत नहीं करना चाहता, बस इतना कहना चाहता हूं कि विकास दुबे से लेकर आज तक जितने एनकाउंटर हुए हैं, उन सब का दोषी अगर कोई है तो सिर्फ एक आदमी है. उस आदमी को 120 बी का मुलजिम जरूर बनाना चाहिए, जो कहता है मिट्टी में मिला देंगे और मिट्टी में मिला देता है तो उस साजिश में वह बराबर का शरीक है. सिर्फ अरुण को या लवलेश को गिरफ्तार करने से काम नहीं चलेगा. जांच उनके खिलाफ भी होने चाहिए जो इस साजिश में शामिल हैं. मेरा मानना है कि पुलिस और गुंडे में एक गठजोड़ बन गया है और उनकी सरपरस्ती हुकूमत कर रही है. यह गठबंधन अगर नहीं टूटा तो देश में हालात बद से बदतर हो जाएंगे और हम चाहते हैं हमारे देश और प्रदेश के हालात खराब ना हों.
मौलाना तौकीर रजा ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं किसी एक का जिक्र नहीं करता. खासतौर से अतीक वाले मामले की बात जरूर करना चाहूंगा. उसमें पुलिस की भूमिका साफ-साफ नजर आ रही है. अतीक और अशरफ का उन तीन शूटर ने कत्ल किया नहीं है बल्कि उनसे करवाया गया है. उसमें पोस्ट की और सरकार की पूरी भागीदारी है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उत्तर प्रदेश में जितने भी एनकाउंटर किए गए हैं वह बेईमानी की बुनियाद पर किए गए हैं. विकास दुबे से लेकर अब तक ऐसे तमाम एनकाउंटर का विरोध करते हैं.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि यूपी में न्यायालय का कोई रोल नहीं रहा. न्यायालय को खत्म कर देना चाहिए. पुलिस स्टेट बना दिया गया है. हमारे उत्तर प्रदेश में गन और बुलडोजर के जरिए फैसला किया जा रहा है तो अदालतों की कहीं कोई जरूरत नहीं है. अदालतें बंद की जाएं और अगर अदालतें जिंदा रखनी है तो जरायम में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया जाना चाहिए.
मौलाना तौकीर रजा ने आगे कहा कि पुलिस का राज खत्म होना चाहिए, पुलिस किसी को बोलने नहीं देती, 144 लगा दी, बोलने पर पाबंदी लगा दी. मौलाना तकी रजा ने बुधवार को इन सभी मामलों को लेकर इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान करते हुए कहा कि 12 बजे से धरने पर बैठेंगे. जब तक मांग पर अमल नहीं होगा तब तक धरना होगा. हमे जेल में अगर रोजे और ईद माननी पड़ेगी तो ऐसी बेईमान पुलिस में आजाद रहने से अच्छा है कि हमें जेल में डाल दिया जाए. कानून का राज होना चाहिए.
मौलाना तौकीर रजा ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाया. कहा, इस हत्याकांड में कहीं न कहीं पुलिस का हाथ है. पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ को खुद मारना चाहती थी. लेकिन, मौका नहीं मिल सका तो कुछ गुंडों को हायर किया, जो पहले से क्रिमिनल हैं. पुलिस ने उन लोगों को लालच दिया और उन्हें बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तुम्हारा कुछ नहीं होगा. तुम खुलेआम खत्म करो और हीरो बना दिए जाओगे, ऐसे लालच दे कर ये काम कराया गया है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि, वह पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. पुलिस उनके कंट्रोल में नहीं है. प्रशासन के कंट्रोल में नहीं. अगर कंट्रोल में है तो मेरा धरना रोक कर दिखाओ. इतना ही नहीं मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अगर जरा सी भी मानवता नाम की चीज बची है तो ऐसे तमाम मामलों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः एफआईआर में एक नया खुलासा, अतीक पाकिस्तान से मंगवाता था आरडीएक्स