ETV Bharat / bharat

मौलाना कल्बे जवाद नकवी बोले, इस्लाम में नहीं होता जबरन धर्मांतरण

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धर्मांतरण के मामले पर बोलते हुए मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि सरकार ईमानदारी से इस मामले की जांच कराए. जिन लोगों का धर्मांतरण हुआ है, उन लोगों से पूछताछ होनी चाहिए कि उनको डरा धमका के मुसलमान बनाया गया या वह खुद अपनी इच्छा से मुसलमान बने हैं. इस्लाम में जबरदस्ती धर्मांतरण नहीं हो सकता है.

धर्मांतरण मामला में बोले मौलाना कल्बे जवाद नकवी
धर्मांतरण मामला में बोले मौलाना कल्बे जवाद नकवी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 2:24 PM IST

लखनऊ: शिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने गुरुवार को अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर जमकर हमला बोला. मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के खिलाफ हो रही दर्जनों शिकयतों पर पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिए जाने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया. वहीं, प्रदेश में गर्म होते जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपों पर बोलते हुए मौलाना ने कहा कि इस्लाम में जबरदस्ती किसी को मुसलमान नहीं बताया जाता है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

वसीम रिजवी पर कार्रवाई नहीं होने पर जताई नाराजगी
मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी पर वक्फ संपत्तियों को बेचने और बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार के साथ रेप जैसे गंभीर मामलों पर भी कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस और प्रशसान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मांग करने के बावजूद वसीम रिजवी पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुरान पर विवाद खड़ा करने के मामले में वह खुद कमिश्नर के पास कार्रवाई के लिए गए, लेकिन वहां आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वसीम रिजवी पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौलाना कल्बे जवाद ने आरोप लगाया कि कमिश्नर कह रहे हैं कि बहुत दबाव है, इसलिए हम कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.

धर्मांतरण कराने के आरोपों पर बोले मौलाना कल्बे जवाद नकवी

पढ़ें : धर्मांतरण मामला : अल हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यालय पहुंची ATS टीम

शिया वक्फ बोर्ड चुनाव दोबारा कराने की मांग
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में वसीम रिजवी ने धांधली की है. पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि कई मुतवल्ली ने कहा है कि उन्होंने वसीम रिजवी को वोट नहीं दिया, उसके बाद भी वसीम रिजवी सदस्य कैसे बन गए. मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि सरकार दोबारा चुनाव कराए और नामित सदस्यों को भी जल्द वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाए, जिससे चेयरमैन का चुनाव पूरा हो और नए वक्फ बोर्ड का गठन हो सके.

सड़क पर उतरेंगे उलेमा
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि वसीम रिजवी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज होने के बावजूद अगर अब भी पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वह राजधानी कि सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के मौलाना और उलेमा सड़क पर उतरकर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे और विरोध में अपनी गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने कहा कि जल्द प्रशसान वसीम रिजवी को पकड़े और जेल भेजे, नहीं तो हजरतगंज पहुंचकर हम सब अपनी गिरफ्तारी देंगे.

धर्मांतरण मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग
उत्तर प्रदेश में इस समय धर्मांतरण का मुद्दा जोरों पर है. यूपी ATS की चल रही कार्रवाई पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में किसी को भी जबरन मुसलमान नहीं बनाया जाता है. उन्होंने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. मीडिया से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि इस्लाम धर्म अपना चुके लोग खुद बताएंगे कि उनको डरा धमका के मुसलमान बनाया गया या वह खुद अपनी इच्छा से मुसलमान बने हैं.

लखनऊ: शिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने गुरुवार को अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर जमकर हमला बोला. मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी के खिलाफ हो रही दर्जनों शिकयतों पर पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिए जाने पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया. वहीं, प्रदेश में गर्म होते जबरन धर्मांतरण कराने के आरोपों पर बोलते हुए मौलाना ने कहा कि इस्लाम में जबरदस्ती किसी को मुसलमान नहीं बताया जाता है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

वसीम रिजवी पर कार्रवाई नहीं होने पर जताई नाराजगी
मौलाना कल्बे जवाद ने वसीम रिजवी पर वक्फ संपत्तियों को बेचने और बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार के साथ रेप जैसे गंभीर मामलों पर भी कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस और प्रशसान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मांग करने के बावजूद वसीम रिजवी पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुरान पर विवाद खड़ा करने के मामले में वह खुद कमिश्नर के पास कार्रवाई के लिए गए, लेकिन वहां आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वसीम रिजवी पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौलाना कल्बे जवाद ने आरोप लगाया कि कमिश्नर कह रहे हैं कि बहुत दबाव है, इसलिए हम कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.

धर्मांतरण कराने के आरोपों पर बोले मौलाना कल्बे जवाद नकवी

पढ़ें : धर्मांतरण मामला : अल हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यालय पहुंची ATS टीम

शिया वक्फ बोर्ड चुनाव दोबारा कराने की मांग
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में वसीम रिजवी ने धांधली की है. पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी नहीं कराई गई है. उन्होंने कहा कि कई मुतवल्ली ने कहा है कि उन्होंने वसीम रिजवी को वोट नहीं दिया, उसके बाद भी वसीम रिजवी सदस्य कैसे बन गए. मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि सरकार दोबारा चुनाव कराए और नामित सदस्यों को भी जल्द वक्फ बोर्ड का सदस्य बनाए, जिससे चेयरमैन का चुनाव पूरा हो और नए वक्फ बोर्ड का गठन हो सके.

सड़क पर उतरेंगे उलेमा
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि वसीम रिजवी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज होने के बावजूद अगर अब भी पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वह राजधानी कि सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के मौलाना और उलेमा सड़क पर उतरकर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे और विरोध में अपनी गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने कहा कि जल्द प्रशसान वसीम रिजवी को पकड़े और जेल भेजे, नहीं तो हजरतगंज पहुंचकर हम सब अपनी गिरफ्तारी देंगे.

धर्मांतरण मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग
उत्तर प्रदेश में इस समय धर्मांतरण का मुद्दा जोरों पर है. यूपी ATS की चल रही कार्रवाई पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में किसी को भी जबरन मुसलमान नहीं बनाया जाता है. उन्होंने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है. मीडिया से बात करते हुए मौलाना ने कहा कि इस्लाम धर्म अपना चुके लोग खुद बताएंगे कि उनको डरा धमका के मुसलमान बनाया गया या वह खुद अपनी इच्छा से मुसलमान बने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.