ETV Bharat / bharat

भक्त ने बरसाना राधा रानी जी को भेंट दिया 6 करोड़ रुपये का सिंहासन - devotee gave throne radha rani temple

दिल्ली के एक भक्त ने बरसाना राधा रानी जी को 6 करोड़ का सिंहासन भेंट किया है. यह सिंहासन अद्भुत और आकर्षक है. इसमें सोना, चांदी और हीरे जड़े हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:09 AM IST

मथुरा: वैसे तो ठाकुर जी के अनन्य भक्त हैं, जो अपनी आमदनी का आधा हिस्सा ठाकुर जी को भेंट करते आए हैं. लेकिन, दिल्ली का रहने वाला एक भक्त बरसाना राधा रानी जी को 6 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ सोना, चांदी और हीरे से जड़ित सिंहासन बुधवार को भेंट करने बरसाना पहुंचा. इस सिंहासन पर राधा रानी जी विराजमान होंगी. सिंहासन अद्भुत और आकर्षक दिखने वाला है.

6 करोड़ रुपये का सिंहासन

बरसाना लाडली जी राधा रानी मंदिर में आज बुधवार को दिल्ली निवासी बब्बू भैया श्री ब्रज हरि कीर्तन मंडल के सदस्य ने सोने चांदी और हीरे से जुड़े अद्भुत सिंहासन राधा रानी जी को भेंट करने के लिए बरसाना पहुंचे. दरअसल, बताया जा रहा है कि भक्त राधा रानी जी का अनन्य भक्त है.

यह भी पढ़ें: हिंदू महासभा का ऐलान, शाही ईदगाह मस्जिद में 6 दिसंबर को करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

पिछले कई वर्षों से राधा रानी जी के मंदिर बरसाना दर्शन करने के लिए आता है. इस बार भक्तों ने अपनी राधा रानी जी को अद्भुत सिंहासन दिया. इसमें 55 किलो चांदी, 5 किलो सोना और 10 लाख रुपये के हीरे जड़ित हैं. बरसाना में सिंहासन भेंट करने के बाद पूरे मंदिर परिसर में 2 दिनों तक भंडारा किया जाएगा. इसमें प्रसाद पाने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

मथुरा: वैसे तो ठाकुर जी के अनन्य भक्त हैं, जो अपनी आमदनी का आधा हिस्सा ठाकुर जी को भेंट करते आए हैं. लेकिन, दिल्ली का रहने वाला एक भक्त बरसाना राधा रानी जी को 6 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ सोना, चांदी और हीरे से जड़ित सिंहासन बुधवार को भेंट करने बरसाना पहुंचा. इस सिंहासन पर राधा रानी जी विराजमान होंगी. सिंहासन अद्भुत और आकर्षक दिखने वाला है.

6 करोड़ रुपये का सिंहासन

बरसाना लाडली जी राधा रानी मंदिर में आज बुधवार को दिल्ली निवासी बब्बू भैया श्री ब्रज हरि कीर्तन मंडल के सदस्य ने सोने चांदी और हीरे से जुड़े अद्भुत सिंहासन राधा रानी जी को भेंट करने के लिए बरसाना पहुंचे. दरअसल, बताया जा रहा है कि भक्त राधा रानी जी का अनन्य भक्त है.

यह भी पढ़ें: हिंदू महासभा का ऐलान, शाही ईदगाह मस्जिद में 6 दिसंबर को करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

पिछले कई वर्षों से राधा रानी जी के मंदिर बरसाना दर्शन करने के लिए आता है. इस बार भक्तों ने अपनी राधा रानी जी को अद्भुत सिंहासन दिया. इसमें 55 किलो चांदी, 5 किलो सोना और 10 लाख रुपये के हीरे जड़ित हैं. बरसाना में सिंहासन भेंट करने के बाद पूरे मंदिर परिसर में 2 दिनों तक भंडारा किया जाएगा. इसमें प्रसाद पाने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.