ETV Bharat / bharat

Rajasthan: बेटी को पानी के टांके में डूबोकर मारा, पिता की भी मौत, हत्यारी मां और मामा गिरफ्तार

जोधपुर के रामडावास गांव में माता-पिता और मामा ने मिलकर बेटी को टांके में डूबोकर मार डाला. इसके बाद पिता की भी मौके पर मौत हो गई. इस मामले में लड़की की मां और मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Mother and father killed daughter in Jodhpur
हत्यारी मां और मामा गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 11:15 PM IST

जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 2 दिन पहले कापरडा थाना अंतर्गत रामडावास गांव में एक युवती के पानी के टांके में मिले शव के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. युवती की मां, पिता और मामा ने रात को पानी के टांके में डाला था. जिससे उसकी मौत हो गई. पुत्री को टांके में डालकर मारने में शामिल उसके पिता की भी मौके पर ही सांसे उखड़ गई. कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. कापरडा थाना पुलिस ने मृतक युवती की मां और मामा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कापरडा पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि बाबूराम विश्नोई के घर के टांके में उसकी बेटी का शव है. साथ ही बाबूराम की भी मौत की जानकारी प्राप्त हुई. मामला संदिग्ध होने पर वृताधिकारी सहित टीम मौके पर पहुंची. मौके हालात से बाबूराम की 17 वर्षीय बेटी सोनू की हत्या होना प्रतीत हुआ. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान लड़की की मां की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे दस्तयाब कर लिया गया. जांच के लिए एएसपी नवाब खान के निर्देशन में टीमें बनाई गई. पुलिस ने परिवार के सभी मोबाइल फोन के कॉलिंग डाटा का विश्लेषण किया, जिसमें तीसरे व्यक्ति की भी उपस्थित सामने आई.

पढ़ें: मां ने अपनी ही ढाई महीने की बच्ची को मार डाला, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

मृतका की मां से आरपीएस सारिका अग्रवाल ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो अपनी पुत्री की हत्या करना स्वीकार कर लिया. साथ ही अपने भाई और पति की भूमिका बताई. डीएसटी के प्रभारी लाखाराम मय टीम ने मामा को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो मामा ने भी अपनी भांजी की हत्या करना स्वीकार किया. मां चौथी देवी और मामा श्रवण को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: मां ने गुस्से में नौ साल की बेटी का गला चाकू से रेता, दूसरी शादी करके मायके में रह रही थी महिला

सोनू का हुआ था बाल विवाह: पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतका सोनू का बाल विवाह हो रखा था. लेकिन वह उसे मान नहीं रही थी. वह गौने के लिए भी तैयार नहीं थी. तीन माह पूर्व उसके भाई ने बहन की फोटो राॅकी उर्फ राकेश ज्याणी के साथ देखी थी. जिस पर भाई व लड़की की मां ने फोटो के बारे में पूछा, तो लड़की ने इनकार किया. उसके बाद गांव में लड़की के अफेयर की बातें होने लगीं. एक दिन मां ने उसके के पास स्मार्टफोन देखा, तो शक हुआ.

पढ़ें: प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था, दोनों गिरफ्तार

उनको लगने लगा की अब बदनामी होगी: 10 अक्टूबर को बेटी को दिन में किसी से फोन पर बात करते सुना. मां ने समझाया, लेकिन वो नहीं मानी. इसके बाद मां और पिता ने बेटी को मारने की योजना बनाई. रात को करीब 8 बजे मां ने अपने भाई श्रवण को फोन कर लड़की को मारने की योजना के बारे में बताया. मामा भी रात को बहन के घर आ गया. माता-पिता व मामा ने मिलकर लड़की को मारकर पानी के टांके में डालने की योजना बनाई. कमरे में सो रही लड़की के पिता ने मुंह पर कपड़ा डालकर गला दबा दिया. मामा और मां उसे पकड़कर अधमरी अवस्था में पानी से भरे टांके में ले जाकर डाल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. जबकि बेटी को टांके में डालने के बाद पिता की भी सांस उखड़ गई.

जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 2 दिन पहले कापरडा थाना अंतर्गत रामडावास गांव में एक युवती के पानी के टांके में मिले शव के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. युवती की मां, पिता और मामा ने रात को पानी के टांके में डाला था. जिससे उसकी मौत हो गई. पुत्री को टांके में डालकर मारने में शामिल उसके पिता की भी मौके पर ही सांसे उखड़ गई. कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. कापरडा थाना पुलिस ने मृतक युवती की मां और मामा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कापरडा पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि बाबूराम विश्नोई के घर के टांके में उसकी बेटी का शव है. साथ ही बाबूराम की भी मौत की जानकारी प्राप्त हुई. मामला संदिग्ध होने पर वृताधिकारी सहित टीम मौके पर पहुंची. मौके हालात से बाबूराम की 17 वर्षीय बेटी सोनू की हत्या होना प्रतीत हुआ. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान लड़की की मां की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे दस्तयाब कर लिया गया. जांच के लिए एएसपी नवाब खान के निर्देशन में टीमें बनाई गई. पुलिस ने परिवार के सभी मोबाइल फोन के कॉलिंग डाटा का विश्लेषण किया, जिसमें तीसरे व्यक्ति की भी उपस्थित सामने आई.

पढ़ें: मां ने अपनी ही ढाई महीने की बच्ची को मार डाला, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

मृतका की मां से आरपीएस सारिका अग्रवाल ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो अपनी पुत्री की हत्या करना स्वीकार कर लिया. साथ ही अपने भाई और पति की भूमिका बताई. डीएसटी के प्रभारी लाखाराम मय टीम ने मामा को दस्तयाब कर पूछताछ की, तो मामा ने भी अपनी भांजी की हत्या करना स्वीकार किया. मां चौथी देवी और मामा श्रवण को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: मां ने गुस्से में नौ साल की बेटी का गला चाकू से रेता, दूसरी शादी करके मायके में रह रही थी महिला

सोनू का हुआ था बाल विवाह: पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतका सोनू का बाल विवाह हो रखा था. लेकिन वह उसे मान नहीं रही थी. वह गौने के लिए भी तैयार नहीं थी. तीन माह पूर्व उसके भाई ने बहन की फोटो राॅकी उर्फ राकेश ज्याणी के साथ देखी थी. जिस पर भाई व लड़की की मां ने फोटो के बारे में पूछा, तो लड़की ने इनकार किया. उसके बाद गांव में लड़की के अफेयर की बातें होने लगीं. एक दिन मां ने उसके के पास स्मार्टफोन देखा, तो शक हुआ.

पढ़ें: प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दामाद के साथ मिलकर बेटी को तेजाब से जलाया था, दोनों गिरफ्तार

उनको लगने लगा की अब बदनामी होगी: 10 अक्टूबर को बेटी को दिन में किसी से फोन पर बात करते सुना. मां ने समझाया, लेकिन वो नहीं मानी. इसके बाद मां और पिता ने बेटी को मारने की योजना बनाई. रात को करीब 8 बजे मां ने अपने भाई श्रवण को फोन कर लड़की को मारने की योजना के बारे में बताया. मामा भी रात को बहन के घर आ गया. माता-पिता व मामा ने मिलकर लड़की को मारकर पानी के टांके में डालने की योजना बनाई. कमरे में सो रही लड़की के पिता ने मुंह पर कपड़ा डालकर गला दबा दिया. मामा और मां उसे पकड़कर अधमरी अवस्था में पानी से भरे टांके में ले जाकर डाल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. जबकि बेटी को टांके में डालने के बाद पिता की भी सांस उखड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.