रांचीः हॉकी का फीवर झारखंड में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आज चौथा दिन है. आज भी सभी टीम अपने पूरे तेवर में मैदान में उतरेगी. आज भारत का मुकाबला जापान से होगा. दोनों ही टीम अब तक अजेय रही है.
ये भी पढ़ेंः Women's Asian Champions Trophy 2023: जापान की विजयी हैट्रिक, कोरिया और मलेशिया ने खेला ड्रॉ
बता दें कि वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के चौथे दिन के मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं. पहला मुकाबला हर रोज की तरह शाम 4 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला कोरिया और थाईलैंड के बीच होगा. कोरिया की टीम ने अब तक एक मैच जीता है, जबकि एक मैच ड्रॉ खेला है, जबकि एक में उसे हार मिली है. वहीं थाईलैंड की टीम अब तक पहली जीत के लिए तरस रही है.
वहीं चैंपियनशिप का दूसरा मुकाबला मलेशिया और चीन के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 6 बजकर 15 मिनट पर खेला जाएगा. मलेशिया के लिए चैंपियनशिप में कुछ खास नहीं रहा है. वो अपनी पहली जीत के लिए इंतजार कर रहा है. उसने अब तक एक मैच ड़्रॉ खेला है, जबकि दो में उसे हार मिली है. वहीं चीन की टीम अब तक एक जीत हासिल कर चुकी है..
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आज का आखिरी मुकाबला भारत और जापान के बीच होगा. यह मैच रात 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. दर्शकों को इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. दोनों ही टीम ने अपने सभी मुकाबले में जीत हासिल की है.
वहीं तीसरे दिन के मुकाबले भी बेहद रोमांचक रहे. सोमवार को खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ रहा. कोरिया और मलेशिया के खिळाड़ियों शानदार मैच खेला, लेकिन अंत में मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा. वहीं दूसरे मुकाबले में जापान ने थाईलैंड को 4-0 से हरा दिया. जबकि वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे दिन के आखिरी मुकाबले में भारत ने चीन को 2-1 से हरा दिया.