ETV Bharat / bharat

कनाडा से भारत आई 100 साल से भी पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, काशी विश्वनाथ मंदिर में की जाएंगी स्थापित - गाजियाबाद माता अन्नपूर्णा यात्रा

गुरुवार को पुर्नस्थापन यात्रा गाजियाबाद के मोहननगर माता मंदिर पहुंची, जहां पर पूरे विधि-विधान से मां अन्नपूर्णा देवी का पूजन-अभिनंदन किया गया.

ma anpurna
ma anpurna
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 100 वर्ष पहले काशी से कनाडा गयी मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा एक बार फिर काशी में प्रतिष्ठापित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश से भारत को वापस मिली प्रतिमा को 11 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद को सौंप दिया गया है. इसके बाद पुर्नस्थापन यात्रा के माध्यम से मां अन्नपूर्णा 18 जिलों में भक्तों को दर्शन देते हुए 14 नवम्बर को काशी पहुंचेंगीं. अगले दिन यानी 15 नवम्बर देवोत्थान एकादशी के विशेष अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नवीन परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधि-विधान से प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे.

गुरुवार को तकरीबन एक बजे पुनर्स्थापना यात्रा गाज़ियाबाद के मोहननगर माता मंदिर पहुंची. जहां पर पूरे विधि विधान से मां अन्नपूर्णा देवी के पूजन-अभिनंदन किया गया. पुर्नस्थापन यात्रा के स्वागत में केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा, जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. मूर्ति के मंदिर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने देवी अन्नपूर्णा के जयकारे लगाए और पुष्पवर्षा की.

मां अन्नपूर्णा का स्वागत करते श्रद्धालु

मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश राणा ने कहा सौभाग्य है कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा एक शानदार और राष्ट्रीय धरोहर को बचाने वाले नेता मिला है. आज देश नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहा है. 108 वर्ष पूर्व मां अन्नपूर्णा की मूर्ति जो काशी से चोरी होकर कनाडा चली गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयास से मूर्ति भारत वापस आई है.

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि आज देश के लिए बहुत अच्छा दिन है. देश भर में उत्साह का माहौल है. मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का काफी आध्यात्मिक महत्व है. मूर्ति को वापस लाने में पीएम मोदी का बहुत बड़ा योगदान है.

मूर्ति को वाराणसी में 15 नवंबर को पहुंचा दिया जाएगा. अनुष्ठान के बाद उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिमा का अभिषेक करेंगे.

ये पढ़ें: कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, यहां होगी स्थापित

शोभायात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव

11 नवंबर मोहननगर मंदिर गाजियाबाद, दादरी शिव मंदिर गौतमबुद्ध नगर, दुर्गा शक्ति पीठ खुर्जा बुलंदशहर, रामलीला मैदान अलीगढ़, हनुमान चौकी हाथरस, सोरों और कासगंज.

12 नवम्बर- जनता दुर्गा मंदिर एटा, लखोरा, मैनपुरी, मां अन्नपूर्णा मंदिर तिर्वा कन्नौज, पटकापुर मंदिर कानपुर.

13 नवम्बर- झंडेश्वर मंदिर उन्नाव, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर लखनऊ, भिटरिया बाईपास बाराबंकी, हनुमानगढ़ी अयोध्या.

14 नवंबर- दुर्गा मंदिर कस्बा केएनआईटी, मीनाक्षी मंदिर प्रतापगढ़, दौलतिया मंदिर जौनपुर, बाबतपुर चौराहा और शिवपुर चौक, वाराणसी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 100 वर्ष पहले काशी से कनाडा गयी मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा एक बार फिर काशी में प्रतिष्ठापित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश से भारत को वापस मिली प्रतिमा को 11 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद को सौंप दिया गया है. इसके बाद पुर्नस्थापन यात्रा के माध्यम से मां अन्नपूर्णा 18 जिलों में भक्तों को दर्शन देते हुए 14 नवम्बर को काशी पहुंचेंगीं. अगले दिन यानी 15 नवम्बर देवोत्थान एकादशी के विशेष अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नवीन परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधि-विधान से प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे.

गुरुवार को तकरीबन एक बजे पुनर्स्थापना यात्रा गाज़ियाबाद के मोहननगर माता मंदिर पहुंची. जहां पर पूरे विधि विधान से मां अन्नपूर्णा देवी के पूजन-अभिनंदन किया गया. पुर्नस्थापन यात्रा के स्वागत में केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा, जूना अखाड़ा के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. मूर्ति के मंदिर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने देवी अन्नपूर्णा के जयकारे लगाए और पुष्पवर्षा की.

मां अन्नपूर्णा का स्वागत करते श्रद्धालु

मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश राणा ने कहा सौभाग्य है कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा एक शानदार और राष्ट्रीय धरोहर को बचाने वाले नेता मिला है. आज देश नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहा है. 108 वर्ष पूर्व मां अन्नपूर्णा की मूर्ति जो काशी से चोरी होकर कनाडा चली गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयास से मूर्ति भारत वापस आई है.

केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने कहा कि आज देश के लिए बहुत अच्छा दिन है. देश भर में उत्साह का माहौल है. मां अन्नपूर्णा की मूर्ति का काफी आध्यात्मिक महत्व है. मूर्ति को वापस लाने में पीएम मोदी का बहुत बड़ा योगदान है.

मूर्ति को वाराणसी में 15 नवंबर को पहुंचा दिया जाएगा. अनुष्ठान के बाद उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिमा का अभिषेक करेंगे.

ये पढ़ें: कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, यहां होगी स्थापित

शोभायात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव

11 नवंबर मोहननगर मंदिर गाजियाबाद, दादरी शिव मंदिर गौतमबुद्ध नगर, दुर्गा शक्ति पीठ खुर्जा बुलंदशहर, रामलीला मैदान अलीगढ़, हनुमान चौकी हाथरस, सोरों और कासगंज.

12 नवम्बर- जनता दुर्गा मंदिर एटा, लखोरा, मैनपुरी, मां अन्नपूर्णा मंदिर तिर्वा कन्नौज, पटकापुर मंदिर कानपुर.

13 नवम्बर- झंडेश्वर मंदिर उन्नाव, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर लखनऊ, भिटरिया बाईपास बाराबंकी, हनुमानगढ़ी अयोध्या.

14 नवंबर- दुर्गा मंदिर कस्बा केएनआईटी, मीनाक्षी मंदिर प्रतापगढ़, दौलतिया मंदिर जौनपुर, बाबतपुर चौराहा और शिवपुर चौक, वाराणसी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.