मुंबई : महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है. फार्मा कंपनी की फैक्ट्री से धुएं का भारी गुबार उठता देखा गया. आग लगने के बाद फैक्ट्री के पास लोगों को जान बचाकर भागते हुए देखा गया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है.