लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद राहत बचाव कार्य में जुटी टीमों द्वारा मलबे से 4 मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि 4 अन्य घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल के लिए रेफर किया गया है.
विस्फोट में मारे गए लोगों के नाम
1. पप्पी दोघट, बागपत
2. सलमान, बहराइच
3. फैमूद्दीन, बहराइच
4. रूमान, बहराइच
1. जावेद, पानीपत, हरियाणा
2. फरमान, बागपत
3. सलमान, बहराइच
4. मौबीन, बहराइच
जिले के कैराना में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद राहत बचाव कार्य अब समाप्त हो चुका है. पुलिस द्वारा फैक्ट्री के मलबे से 4 शव निकाले गए हैं. इनके अलावा 4 अन्य लोगों का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है. एसपी शामली ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कैसे हुआ हादसा ?
शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे शामली जिले की कैराना कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर रोड एक बंद पड़ी अचार की फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया था. विस्फोट की गूूंज कई मील दूर तक सुनाई दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से फैक्ट्री का मलबा हटाकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था. डीएम शामली जसजीत कौर के मुताबिक अचार की फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. विस्फोट के बाद कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही थी, जबकि कई घायल मजदूरों को सीएचसी कैराना पर भी भर्ती कराया गया था.
मलबे से निकाले गए 4 शव
भीषण विस्फोट के बाद पुलिस की टीमें राहत बचाव कार्य में जुट गई थी. एसपी शामली सुकीर्ति माधव के मुताबिक पुलिस द्वारा विस्फोट के बाद फैक्ट्री के मलबे से दोघट बागपत निवासी पप्पी, बड़ादीनपुर बहराइच निवासी सलमान, फैमूद्दीन और चम्पईया बहराइच निवासी रूमान के शव निकाले गए है. इनके अलावा विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे 4 अन्य लोगों के रूप में विद्याकॉलोनी पानीपत निवासी जावेद उर्फ गुड्डू, खेकड़ा बागपत निवासी फरमान, चम्पईया बहराइच निवासी सलमान और मौबीन को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है.
पढ़ें - केरल: प्रेम प्रस्ताव को ठुकराकर जान से हाथ धो बैठी छात्रा
पुलिस को फैक्ट्री संचालक की तलाश
एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल में फैक्ट्री संचालक के रूप में मोहल्ला कलंदशाह पानीपत निवासी राशिद पुत्र इलियास का नाम सामने आया है. पुलिस द्वारा मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. वहीं, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बंद पड़ी अचार फैक्ट्री में विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का संचालन किन-किन लोगों की मिलीभगत से किया जा रहा था. इसके लिए भी पड़ताल शुरू कर दी गई है.