ETV Bharat / bharat

Mass suicide in Gujarat : गुजरात में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने की आत्महत्या, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल - सूरत सामूहिक आत्महत्या

गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या कर ली. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. 6 persons took poison, 7 member died, one whole family, Mass suicide in Gujarat

Mass suicide in Gujarat
गुजरात में सामूहिक आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 3:38 PM IST

देखें वीडियो

सूरत : गुजरात के सूरत में एक फर्नीचर व्यापारी समेत परिवार के सात सदस्यों सामूहिक आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों में दो बुजुर्ग, दो युवा और तीन बच्चे शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि फर्नीचर व्यापारी ने किसी को पैसा दिया था लेकिन पैसा वापस नहीं मिलने की वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया. फर्नीचर व्यापारी मनीष सोलंकी अपने परिवार के साथ सूरत के अडाजण में पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में रहते थे. उनके परिवार में सात लोग थे, जिसमें उनके पिता कनुभाई, मां शोभाबेन, पत्नी रीता के अलावा तीन बच्चों में दीक्षा, काव्या और कुशल शामिल थे.

फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े मनीष ने किसी को पैसे दिए थे लेकिन पैसे वापस नहीं आने की कोई संभावना के बाद निराश होकर मनीष ने कल रात अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक मनीष ने सबसे पहले माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहरीली दवाई पिला दी. इस छह लोगों की मौत के बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनीष ने सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख किया है कि पैसे वापस नहीं मिलने के कारण उसने यह कदम उठाया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. जांच के लिए पुलिस के द्वारा एफएसएल विभाग से भी मदद ले रही है. इस बारे में सूरत के डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि इस सामूहिक आत्महत्या में सात लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है जबकि शुरुआती जांच के मुताबिक बाकी छह लोगों की मौत किसी जहर के कारण हुई है. पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

क्या है सुसाइड नोट में: फर्नीचर कारोबारी मनीष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि कई लोगों ने उन्हें पैसे नहीं दिए हैं और उन पर कई लोगों के पैसे बकाया हैं, हालांकि मनीष ने अपने एक पेज के सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा है.

पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को दी सूचना: मनीष ने रात के खाने में परिवार के सभी सदस्यों को जहर दे दिया और खुद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जहर की गंध पड़ोसियों को हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. बताया जाता है कि पत्नी के कुछ दिन पहले मनीष ने अपनी पत्नी के लिए इलेक्ट्रिक बाइक भी खरीदी थी.

ये भी पढ़ें - Four Of A Family Found Dead: एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले, पुलिस को सामूहिक आत्महत्या का संदेह

देखें वीडियो

सूरत : गुजरात के सूरत में एक फर्नीचर व्यापारी समेत परिवार के सात सदस्यों सामूहिक आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों में दो बुजुर्ग, दो युवा और तीन बच्चे शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि फर्नीचर व्यापारी ने किसी को पैसा दिया था लेकिन पैसा वापस नहीं मिलने की वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया. फर्नीचर व्यापारी मनीष सोलंकी अपने परिवार के साथ सूरत के अडाजण में पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में रहते थे. उनके परिवार में सात लोग थे, जिसमें उनके पिता कनुभाई, मां शोभाबेन, पत्नी रीता के अलावा तीन बच्चों में दीक्षा, काव्या और कुशल शामिल थे.

फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े मनीष ने किसी को पैसे दिए थे लेकिन पैसे वापस नहीं आने की कोई संभावना के बाद निराश होकर मनीष ने कल रात अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक मनीष ने सबसे पहले माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहरीली दवाई पिला दी. इस छह लोगों की मौत के बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनीष ने सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख किया है कि पैसे वापस नहीं मिलने के कारण उसने यह कदम उठाया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. जांच के लिए पुलिस के द्वारा एफएसएल विभाग से भी मदद ले रही है. इस बारे में सूरत के डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि इस सामूहिक आत्महत्या में सात लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है जबकि शुरुआती जांच के मुताबिक बाकी छह लोगों की मौत किसी जहर के कारण हुई है. पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

क्या है सुसाइड नोट में: फर्नीचर कारोबारी मनीष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि कई लोगों ने उन्हें पैसे नहीं दिए हैं और उन पर कई लोगों के पैसे बकाया हैं, हालांकि मनीष ने अपने एक पेज के सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिखा है.

पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को दी सूचना: मनीष ने रात के खाने में परिवार के सभी सदस्यों को जहर दे दिया और खुद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जहर की गंध पड़ोसियों को हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. बताया जाता है कि पत्नी के कुछ दिन पहले मनीष ने अपनी पत्नी के लिए इलेक्ट्रिक बाइक भी खरीदी थी.

ये भी पढ़ें - Four Of A Family Found Dead: एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले, पुलिस को सामूहिक आत्महत्या का संदेह

Last Updated : Oct 28, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.