नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra) ने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान बलिदान देने वाले शहीद हो गए ताकि भारत को स्वतंत्रता मिल सके. मिश्रा ने कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में इन स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत का अमूल्य योगदान है.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के सर्वोच्च राष्ट्रीय कारण के लिये उनकी शहादत एक तथ्य है और यह किसी आधिकारिक रिकार्ड के होने या नहीं होने पर निर्भर नहीं करता है. भाजपा सांसद ज्योतिर्मय महतो (BJP MP Jyotirmay Mahto) ने पूछा था कि क्या सरकार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे सेनानियों को शहीद का दर्जा देगी जिन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान बलिदान दिया.
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्र हमेशा भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे सेनानियों का आभारी रहेगा जिन्होंने भारत के बेहतर भविष्य के लिये बलिदान दिया और उनका नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. मिश्रा ने यह भी कहा कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रकाशित 1857 से 1947 तक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के शब्दकोश में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम दर्ज हैं.