ETV Bharat / bharat

जबरन वसूली मामले में परमबीर सिंह को राहत, गैर-जमानती वारंट रद्द

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को जबरन वसूली मामले में राहत देते हुए एस्प्लेनेड कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को रद्द कर दिया है.

param-bir-singh
परमबीर सिंह
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 1:01 PM IST

मुंबई : जबरन वसूली मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade Court) से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने मंगलवार को मरीन ड्राइव पुलिस थाने में दर्ज वसूली मामले में (Marine Drive extortion case) आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट (non-bailable warrant) को रद्द कर दिया है.

परमबीर सिंह मंगलवार को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट के सामने पेश हुए और अपने खिलाफ गैर-जमानती वारंट रद्द के लिए एक आवेदन दायर किया. जिस पर अदालत ने गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिया.

बता दें, इससे पहले ठाणे की एक कोर्ट ने परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिया था. कोर्ट ने उन्हें ठाणे पुलिस की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था. साथ ही 15,000 रुपये का निजी मुचलका भरने का भी निर्देश दिया था.

ठाणे पुलिस ने इस साल जुलाई में बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत के आधार पर सिंह और 28 अन्य के खिलाफ रंगदारी (वसूली) का मामला दर्ज किया था. मामले में सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

इससे पहले 16 नवंबर को अदालत ने परमबीर सिंह से जुड़े मरीन ड्राइव जबरन वसूली मामले में पुलिस अधिकारियों नंद कुमार गोपाल और आशा कोरके को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

इसी साल 23 जुलाई को बर्खास्त सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे, परमबीर सिंह और अन्य के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था. बाद में इस मामले की जांच मुंबई अपराध शाखा को सौंप दी गई थी.

यह भी पढ़ें - मुंबई: सीआईडी ने परमबीर सिंह को किया तलब

मुंबई : जबरन वसूली मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade Court) से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने मंगलवार को मरीन ड्राइव पुलिस थाने में दर्ज वसूली मामले में (Marine Drive extortion case) आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट (non-bailable warrant) को रद्द कर दिया है.

परमबीर सिंह मंगलवार को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट के सामने पेश हुए और अपने खिलाफ गैर-जमानती वारंट रद्द के लिए एक आवेदन दायर किया. जिस पर अदालत ने गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिया.

बता दें, इससे पहले ठाणे की एक कोर्ट ने परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिया था. कोर्ट ने उन्हें ठाणे पुलिस की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था. साथ ही 15,000 रुपये का निजी मुचलका भरने का भी निर्देश दिया था.

ठाणे पुलिस ने इस साल जुलाई में बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत के आधार पर सिंह और 28 अन्य के खिलाफ रंगदारी (वसूली) का मामला दर्ज किया था. मामले में सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.

इससे पहले 16 नवंबर को अदालत ने परमबीर सिंह से जुड़े मरीन ड्राइव जबरन वसूली मामले में पुलिस अधिकारियों नंद कुमार गोपाल और आशा कोरके को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

इसी साल 23 जुलाई को बर्खास्त सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे, परमबीर सिंह और अन्य के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया था. बाद में इस मामले की जांच मुंबई अपराध शाखा को सौंप दी गई थी.

यह भी पढ़ें - मुंबई: सीआईडी ने परमबीर सिंह को किया तलब

Last Updated : Nov 30, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.