ETV Bharat / bharat

जागरूकता फैलाने के लिए 61 साल की उम्र में अजवानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगाएंगे - दिव्यांग सैनिकों के लिए जागरूकता फैलाना

61 वर्षीय कुमार अजवानी जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी दौड़कर तय करेंगे. इसमें सफल होने पर वह इस उम्र के पहले भारतीय के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले बन जाएंगे.

61 वर्षीय कुमार अजवानी
61 वर्षीय कुमार अजवानी
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:15 AM IST

जम्मू : कुमार अजवानी 61 साल की उम्र में 76 दिनों की अवधि में जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुल 4,444 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने वाले हैं और अपनी उम्र के पहले भारतीय के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि अजवानी का मिशन दिव्यांग सैनिकों के लिए जागरूकता फैलाना और धन जुटाना है. उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग जम्मू कश्मीर ने 19 नवंबर को उधमपुर जिले के पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट से अजवानी के शुरू हुए यात्रा अभियान के तीसरे दिन सैनिक भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर गुरमीत सिंह शान ने बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में अजवानी को राज्य सैनिक बोर्ड के कार्यालय से रवाना किया.

अधिकारियों ने कहा कि अजवानी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'टीम एफएबी फाउंडेशन' के संस्थापक-निदेशक हैं,जिसे धावकों के एक समूह ने फिटनेस और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया था.

ये भी पढ़ें - सर्दियों में खूब सताएगी ठंड, कई राज्यों में न्यूनतम तापमान का टूटेगा रेकॉर्ड, जानिए क्यों ?

'आत्मनिर्भर भारत रन' नाम के इस अभियान के जरिए अजवानी का प्रयास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आदिवासी स्कूलों के उन्नयन तथा 'एक भारत और एकजुट भारत' के संदेश को भी प्रसारित करना है. अजवानी पहले भी विभिन्न जगहों पर दौड़ में शामिल हो चुके हैं और जुटाए गए धन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : कुमार अजवानी 61 साल की उम्र में 76 दिनों की अवधि में जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुल 4,444 किलोमीटर की दूरी दौड़कर तय करने वाले हैं और अपनी उम्र के पहले भारतीय के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि अजवानी का मिशन दिव्यांग सैनिकों के लिए जागरूकता फैलाना और धन जुटाना है. उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग जम्मू कश्मीर ने 19 नवंबर को उधमपुर जिले के पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट से अजवानी के शुरू हुए यात्रा अभियान के तीसरे दिन सैनिक भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सैनिक बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर गुरमीत सिंह शान ने बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में अजवानी को राज्य सैनिक बोर्ड के कार्यालय से रवाना किया.

अधिकारियों ने कहा कि अजवानी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'टीम एफएबी फाउंडेशन' के संस्थापक-निदेशक हैं,जिसे धावकों के एक समूह ने फिटनेस और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया था.

ये भी पढ़ें - सर्दियों में खूब सताएगी ठंड, कई राज्यों में न्यूनतम तापमान का टूटेगा रेकॉर्ड, जानिए क्यों ?

'आत्मनिर्भर भारत रन' नाम के इस अभियान के जरिए अजवानी का प्रयास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आदिवासी स्कूलों के उन्नयन तथा 'एक भारत और एकजुट भारत' के संदेश को भी प्रसारित करना है. अजवानी पहले भी विभिन्न जगहों पर दौड़ में शामिल हो चुके हैं और जुटाए गए धन के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.