कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : मराठी टेलीविजन अभिनेत्री कल्याणी कुराले-जाधव (Marathi actress Kalyani Kurale Jadhav) की यहां एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कोल्हापुर जिले में कल्याणी कुराले (32) की मोटरसाइकिल को कंक्रीट मिक्सर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि टीवी धारावाहिक 'तुझ्यात जीव रंगला' में नजर आने वाली कल्याणी कुराले-जाधव शनिवार देर शाम घर जा रही थीं, तभी सांगली-कोल्हापुर राजमार्ग पर हलोंदी चौराहे के पास हादसा हो गया.
कोल्हापुर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.'
पढ़ें- उड़िया टेली एक्ट्रेस राजेश्वरी राय का निधन, कैंसर से लड़ रही थीं जंग
(पीटीआई-भाषा)