नारायणपुर : ओरछा में एक बार फिर नक्सली वारदात देखने को मिली है. नक्सलियों ने बेचा गांव में तालाब निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया.इस आगजनी में पोकलेन मशीन और ट्रक को नुकसान पहुंचा है.आगजनी के कारण ट्रक और पोकलेन मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है.नक्सलियों ने आगजनी के बाद गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाए. नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि, गांव के कुछ लोगों ने गरीबों की जमीन छीनकर उसमें खेती की है.इसलिए वो विरोध में आगजनी कर रहे हैं. नक्सलियों ने इस बात का खुलासा एक लेटर में किया है. जो मौके से मिला है.
नक्सलियों ने दी धमकी : नक्सली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मौके से मिला खत नक्सलियों के कुतुल एरिया जनताना सरकार का का है. जिसमें लिखा है कि ग्राम बेचा के निवासी जमीदार कोर्राम रिटायर हेडमास्टर हैं.अपने ही गरीब तबके के आदिवासी जनता के जमीन को जबरन कब्जा करना और जंगल को काटकर खेती करना उसका काम है. इसको 2015 में जन अदालत में सुधरने का दूसरा मौका दिया गया. लेकिन वो अभी भी बहुत से लोगों की जमीन पर कब्जा कर खुद उसमें खेती कर रहा है.
नक्सलियों ने पत्र में आगे लिखा है कि, जमीदार कोर्राम ने जितने लोगों की जमीन पर कब्जा किया है. उसे उनकी जमीन छोड़नी होगी. जमीदार कोर्राम पर नक्सलियों ने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसमें जंगल की कटाई करना. नक्सलियों ने उसे चेतावनी दी है कि वह जंगल की कटाई बंद कर दे. इसके अलावा जमीदार कोर्राम की पत्नी पर भी रोड निर्माण और पुल निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप नक्सलियों ने लगाया है. नक्सलियों ने जमीदार कोर्राम को जनता की अदालत में सबक सिखाने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें- नारायणपुर में नक्सलियों ने की ट्रक में आगजनी
पत्र में दूसरे ग्रामीणों को भी दी धमकी : नक्सलियों ने अपने पत्र में दूसरे ग्रामीणों को भी धमकी दी है. ग्राम बेचा के निवासी जमीदार मिट्टु नुरेटी भूतपूर्व सरपंच पर भी नक्सलियों ने आरोप लगाए हैं. जिन पर मुरहपदार के बगल में जमीन को कब्जा करने का आरोप लगाया है. इस पत्र के बाद से स्थानीय लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की जांच में जुट गई है.