ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बेलगावी के पास सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 11 घायल - कर्नाटक बेलागवी सड़क हादसा

कर्नाटक के बेलगावी के पास एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत गयी जबकि 11 अन्य घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

7 People killed in accident Near belagavi
कर्नाटक: बेलागवी के पास एक सड़क हादसे में 7 लोगों, 8 घायल
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 4:25 PM IST

बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी के पास आज सुबह एक वाहन के पलट जाने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. यह हादसा एक क्रूजर वाहन के पलटने से हुआ. गोकाका तालुकु के अक्कातंगियारहल्ला गांव से बेलागवी की ओर जा रहा क्रूजर वाहन तेज रफ्तार के कारण पलट गया.

कर्नाटक के बेलगावी के पास भीषण सड़क हादसा

बेलगावी जा रहे क्रूजर वाहन में मजदूर सवार थे. सभी काम करने के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय वाहन में 18 लोग सवार थे. हादसे में आदिवेप्पा चिलबावी (27), बसवराज दलवी (30), बसवराज हनमन्नावर (51), आकाश गस्ती (22), फकीरप्पा हरिजन (55), मल्लप्पा दसनाट्टी (30), बसवराज सनदी की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में शर्मनाक घटना, गटर में मिले सात भ्रूण

बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. बोरलिंगैया ने घटनास्थल का दौरा किया और इसका जायजा लिया. हादसे में 7 लोगों की मौत जबकि 8 अन्य घायल हो गये. घायलों में 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आयुक्त बोरलिंगैया ने कहा कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही है.

बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी के पास आज सुबह एक वाहन के पलट जाने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. यह हादसा एक क्रूजर वाहन के पलटने से हुआ. गोकाका तालुकु के अक्कातंगियारहल्ला गांव से बेलागवी की ओर जा रहा क्रूजर वाहन तेज रफ्तार के कारण पलट गया.

कर्नाटक के बेलगावी के पास भीषण सड़क हादसा

बेलगावी जा रहे क्रूजर वाहन में मजदूर सवार थे. सभी काम करने के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय वाहन में 18 लोग सवार थे. हादसे में आदिवेप्पा चिलबावी (27), बसवराज दलवी (30), बसवराज हनमन्नावर (51), आकाश गस्ती (22), फकीरप्पा हरिजन (55), मल्लप्पा दसनाट्टी (30), बसवराज सनदी की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में शर्मनाक घटना, गटर में मिले सात भ्रूण

बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. बोरलिंगैया ने घटनास्थल का दौरा किया और इसका जायजा लिया. हादसे में 7 लोगों की मौत जबकि 8 अन्य घायल हो गये. घायलों में 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आयुक्त बोरलिंगैया ने कहा कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.