बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी के पास आज सुबह एक वाहन के पलट जाने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. यह हादसा एक क्रूजर वाहन के पलटने से हुआ. गोकाका तालुकु के अक्कातंगियारहल्ला गांव से बेलागवी की ओर जा रहा क्रूजर वाहन तेज रफ्तार के कारण पलट गया.
बेलगावी जा रहे क्रूजर वाहन में मजदूर सवार थे. सभी काम करने के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय वाहन में 18 लोग सवार थे. हादसे में आदिवेप्पा चिलबावी (27), बसवराज दलवी (30), बसवराज हनमन्नावर (51), आकाश गस्ती (22), फकीरप्पा हरिजन (55), मल्लप्पा दसनाट्टी (30), बसवराज सनदी की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में शर्मनाक घटना, गटर में मिले सात भ्रूण
बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. बोरलिंगैया ने घटनास्थल का दौरा किया और इसका जायजा लिया. हादसे में 7 लोगों की मौत जबकि 8 अन्य घायल हो गये. घायलों में 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आयुक्त बोरलिंगैया ने कहा कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही है.