वैशालीः बिहार के वैशाली में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. तेल टैंकर फटने (petrol tanker blast in Vaishali) से तीन लोगों की मौत (many people died in Vaishali) हो गई, कई अन्य घायल हैं. इस दौरान मची अफरा-तफरी में कई लोगों को आंशिक चोट भी आई है. टैंकर में ब्लास्ट इतना जोरदार था कि उसके पीछे का आधा भाग टूटकर दूर जा गिरा. घटना गौरौल थाना क्षेत्र (Gauraul Police Station) के कटरमाला का है. घटना के बाद हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड जाम हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने खाली करवाया.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत
घटना में तीन लोगों की मौतः हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर गोढीया पुल के पास कटर माला में खड़े एक तेल टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि टैंकर का पिछला आधा भाग काफी दूर जाकर गिरा. हादसे के बारे में स्थानीय मुन्ना भगत ने बताया कि एक तेल टैंकर कहीं से आकर खड़ी हुई थी. उसीकी टंकी फटने से तीन आदमी की मौत हुई है. लोगों ने बताया कि तेल चोरी के लिए तेल टैंकर के लॉक को तोड़ दिया जाता है जिसके बाद उसमें से तेल चोरी कर ली जाती है. फिर लॉक की बेल्डिंग कर ठीक करवा दी जाती है. इसी तोड़े गए लॉक की बेल्डिंग ठीक की जा रही थी, जब टैंकर के अंदर गैस बनने से ब्लास्ट कर गया.