ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में दो बसों की टक्कर में पांच की मौत, 30 घायल - roadways bus accident in aligarh

यूपी के अलीगढ़ में हरियाणा रोडवेज की दो बसें आपस में टकरा गईं. इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 30 के घायल होने की जानकारी है. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अलीगढ़ पुलिस ने हेल्पलाइन नं. 9412729700, 9454402808 जारी किए हैं.

accident
accident
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 4:46 PM IST

अलीगढ़ : हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 30 के करीब यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं. थाना लोधा इलाके के गांव करसुआ के पास यह हादसा हुआ.

टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
थाना लोधा क्षेत्र के करसुआ गांव के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गईं. टक्कर होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, दोनों बस हरियाणा रोडवेज की हैं. हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं. घायलों से मिलने जिलाधिकारी और एसएसपी जिला चिकित्सालय पहुंचे. डीएम ने बताया कि दुर्घटना बस का टायर फटने के कारण हुई है, जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हैं और 5 लोगों की मृत्य हुई है.

यूपी के अलीगढ़ में भीषण हादसा

हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों को जिला अस्पताल, दीनदयाल हॉस्पिटल और कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस ने हेल्पलाइन नं. जारी किए हैं.

हेल्पलाइन नंबर- 9412729700, 9454402808

नंबर जारी करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने जिले के संभ्रांत नागरिकों से अपील की है कि घटना में अगर किसी की कोई हानि है, तो हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दो हादसों में 8 की मौत, करीब 60 लोग घायल
बता दें कि पिछले 24 घंटे में दो सड़क हादसों से अलीगढ़ दहल गया है. देर रात जवां में हुए हादसे में तीन की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हो गए थे. अभी उनका पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका कि शनिवार को अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के करसुआ गांव के पास यह दाहसा हो गया. इस हादसे में भी पांच की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः- बिहार में रेल हादसा, स्पेशल ट्रेन जेसीबी से टकराई

मुख्यमंत्री को दी गई जानकारी
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हादसे से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जो भी घायल हैं, उनके प्रॉपर इलाज की व्यवस्था शासन की तरफ से और हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से की जाए.

कैसे फटता है टायर

हवा का दबाव ठीक न होने के कारण तेजी से घूमते टायर में बहुत ज्यादा तनाव उत्पन्न होता है. हवा के गलत दबाव के कारण पहिए का आकार बिगड़ने लगता है. बहुत देर तक ऐसा होने के बाद अचानक टायर फट जाता है.

तेज रफ्तार में टायर फटना जानलेवा साबित हो सकता है. खास तौर पर आगे वाले टायर के फटने के बाद गाड़ी संभालनी मुश्किल हो जाती है.

हमेशा करें टायर की जांच

  • सबसे पहले गाड़ी के सभी टायरों में हवा का प्रेशर नियमित चेक करेंं.
  • कम हवा के रहने से गाड़ी की परफॉरमेंस के साथ-2 माइलेज पर भी असर पड़ता है. इसे नजर अंदाज बिलकुल भी न करें.
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि टायर्स में कितनी हवा भरवानी चाहिए. कम या ज्यादा हवा डलवाने से भी गाड़ी की परफॉरमेंस खराब होती है.
  • टायर में कितनी हवा है यह सिर्फ ठंडे टायर पर ही पता लगाएं, गर्म टायर में कभी चेक न करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि कभी भी लंबी यात्रा के तुरंत बाद टायर में हवा न भरवाए, इससे टायर के नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है.
  • महीने में कम से कम 2 बार गाड़ी के टायर की हवा चेक करें, कम होने पर भरवा लें, और यह काम अगर समय पर होगा तो बेहतर होगा.
  • नए टायर में तो वाल्व पर कैप लगी हुई होती है, लेकिन अगर आपको गाड़ी के टायर्स में यह नहीं है तो सभी टायरों में कैप लगवा लें, क्योकिं जब गाड़ी सड़क पर चलती है तो दबाव के कारण टायर्स से हवा निकलती है. कैप लगी होने से हवा निकलेगी नहीं.
  • सबसे जरूरी बात, कभी भी गाड़ी पर ओवरलोडिंग न करें. इससे न केवल टायर पर दवाब पड़ता है, बल्कि माइलेज भी कम मिलती है. साथ ही परफॉरमेंस में भी कमी आती है.

अलीगढ़ : हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 30 के करीब यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं. थाना लोधा इलाके के गांव करसुआ के पास यह हादसा हुआ.

टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
थाना लोधा क्षेत्र के करसुआ गांव के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गईं. टक्कर होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, दोनों बस हरियाणा रोडवेज की हैं. हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं. घायलों से मिलने जिलाधिकारी और एसएसपी जिला चिकित्सालय पहुंचे. डीएम ने बताया कि दुर्घटना बस का टायर फटने के कारण हुई है, जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हैं और 5 लोगों की मृत्य हुई है.

यूपी के अलीगढ़ में भीषण हादसा

हेल्पलाइन नंबर जारी
घायलों को जिला अस्पताल, दीनदयाल हॉस्पिटल और कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस ने हेल्पलाइन नं. जारी किए हैं.

हेल्पलाइन नंबर- 9412729700, 9454402808

नंबर जारी करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने जिले के संभ्रांत नागरिकों से अपील की है कि घटना में अगर किसी की कोई हानि है, तो हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दो हादसों में 8 की मौत, करीब 60 लोग घायल
बता दें कि पिछले 24 घंटे में दो सड़क हादसों से अलीगढ़ दहल गया है. देर रात जवां में हुए हादसे में तीन की मौत हुई थी और 30 लोग घायल हो गए थे. अभी उनका पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका कि शनिवार को अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के करसुआ गांव के पास यह दाहसा हो गया. इस हादसे में भी पांच की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः- बिहार में रेल हादसा, स्पेशल ट्रेन जेसीबी से टकराई

मुख्यमंत्री को दी गई जानकारी
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हादसे से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जो भी घायल हैं, उनके प्रॉपर इलाज की व्यवस्था शासन की तरफ से और हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से की जाए.

कैसे फटता है टायर

हवा का दबाव ठीक न होने के कारण तेजी से घूमते टायर में बहुत ज्यादा तनाव उत्पन्न होता है. हवा के गलत दबाव के कारण पहिए का आकार बिगड़ने लगता है. बहुत देर तक ऐसा होने के बाद अचानक टायर फट जाता है.

तेज रफ्तार में टायर फटना जानलेवा साबित हो सकता है. खास तौर पर आगे वाले टायर के फटने के बाद गाड़ी संभालनी मुश्किल हो जाती है.

हमेशा करें टायर की जांच

  • सबसे पहले गाड़ी के सभी टायरों में हवा का प्रेशर नियमित चेक करेंं.
  • कम हवा के रहने से गाड़ी की परफॉरमेंस के साथ-2 माइलेज पर भी असर पड़ता है. इसे नजर अंदाज बिलकुल भी न करें.
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि टायर्स में कितनी हवा भरवानी चाहिए. कम या ज्यादा हवा डलवाने से भी गाड़ी की परफॉरमेंस खराब होती है.
  • टायर में कितनी हवा है यह सिर्फ ठंडे टायर पर ही पता लगाएं, गर्म टायर में कभी चेक न करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि कभी भी लंबी यात्रा के तुरंत बाद टायर में हवा न भरवाए, इससे टायर के नुकसान होने की संभावना ज्यादा रहती है.
  • महीने में कम से कम 2 बार गाड़ी के टायर की हवा चेक करें, कम होने पर भरवा लें, और यह काम अगर समय पर होगा तो बेहतर होगा.
  • नए टायर में तो वाल्व पर कैप लगी हुई होती है, लेकिन अगर आपको गाड़ी के टायर्स में यह नहीं है तो सभी टायरों में कैप लगवा लें, क्योकिं जब गाड़ी सड़क पर चलती है तो दबाव के कारण टायर्स से हवा निकलती है. कैप लगी होने से हवा निकलेगी नहीं.
  • सबसे जरूरी बात, कभी भी गाड़ी पर ओवरलोडिंग न करें. इससे न केवल टायर पर दवाब पड़ता है, बल्कि माइलेज भी कम मिलती है. साथ ही परफॉरमेंस में भी कमी आती है.
Last Updated : Mar 6, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.