ETV Bharat / bharat

Andhra Pradesh road accidents: आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 की मौत, 11 घायल - आंध्र प्रदेश सड़क दो दुर्घटना 9 की मौत

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या और चित्तूर में अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों को मौत हो गई. पुलिस दोनों ही घटनाओं में मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है.

9 killed in two separate road accidents in Andhra Pradesh
आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 की मौत, 11 घायल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 12:08 PM IST

अन्नामय्या: आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए. मृतकों में पांच कर्नाटक के हैं. एक हादसा अन्नामय्या जिले में हुई जबकि दूसरी दुर्घटना चित्तूर में हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.

अन्नामय्या जिले के केविपल्ली मंडल के मथमपल्ली में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. घायलों को रूया अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सभी तिरुमला से लौट रहे थे. मृतकों की पहचान कर्नाटक के बेलगावी के निवासियों के रूप में की गई. कर्नाटक राज्य के बेलगावी जिले के अटुनी तालुक के बडाची गांव के 16 लोग तिरुमाला गए और गुरुवार रात अपने गृहनगर के लिए रवाना हुए.

रास्ते में शुक्रवार सुबह लगभग 3.30 बजे कडप्पा-चित्तूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर माथमपल्ली में उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच लोगों को मौत हो गई. इस हादसे के वक्त गाड़ी में 16 लोग सवार थे. इस हादसे में 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में शोभा (36) और अंबिका (14) के साथ मनंदा (32) और ड्राइवर हनुमान (42) शामिल हैं. शवों को पीलर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 11 घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए तिरुपति के रुया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Five Killed in Road Accident: आंध्र प्रदेश में लॉरी ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पांच की मौत

चित्तूर में सड़क दुर्घटना: चित्तूर-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक एंबुलेंस सड़क पर खड़े दूध के टैंकर से टकरा गई. केआईएम अस्पताल की एक एम्बुलेंस वेल्लोर से तिरूपति जा रही थी, तभी वह थावनमपल्ले मंडल के तेलगुंडलापल्ली में खड़े एक टैंकर से टकरा गई. एंबुलेंस में सवार सात लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने मृतकों की पहचान ओडिशा निवासी के रूप में की. हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है.

अन्नामय्या: आंध्र प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए. मृतकों में पांच कर्नाटक के हैं. एक हादसा अन्नामय्या जिले में हुई जबकि दूसरी दुर्घटना चित्तूर में हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है.

अन्नामय्या जिले के केविपल्ली मंडल के मथमपल्ली में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. घायलों को रूया अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सभी तिरुमला से लौट रहे थे. मृतकों की पहचान कर्नाटक के बेलगावी के निवासियों के रूप में की गई. कर्नाटक राज्य के बेलगावी जिले के अटुनी तालुक के बडाची गांव के 16 लोग तिरुमाला गए और गुरुवार रात अपने गृहनगर के लिए रवाना हुए.

रास्ते में शुक्रवार सुबह लगभग 3.30 बजे कडप्पा-चित्तूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर माथमपल्ली में उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच लोगों को मौत हो गई. इस हादसे के वक्त गाड़ी में 16 लोग सवार थे. इस हादसे में 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में शोभा (36) और अंबिका (14) के साथ मनंदा (32) और ड्राइवर हनुमान (42) शामिल हैं. शवों को पीलर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 11 घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए तिरुपति के रुया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Five Killed in Road Accident: आंध्र प्रदेश में लॉरी ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पांच की मौत

चित्तूर में सड़क दुर्घटना: चित्तूर-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक एंबुलेंस सड़क पर खड़े दूध के टैंकर से टकरा गई. केआईएम अस्पताल की एक एम्बुलेंस वेल्लोर से तिरूपति जा रही थी, तभी वह थावनमपल्ले मंडल के तेलगुंडलापल्ली में खड़े एक टैंकर से टकरा गई. एंबुलेंस में सवार सात लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने मृतकों की पहचान ओडिशा निवासी के रूप में की. हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.