ETV Bharat / bharat

Bolero falls into canal: ओडिशा के संबलपुर में बोलेरो के नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत, 4 घायल - संबलपुर बोलेरो हादसे में 7 लोगों की मौत

ओडिशा के संबलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मृतक बारात से लौट रहे थे.

Etv Bharat7 killed and 4 injured as Bolero carrying wedding party falls into canal in Sambalpur
Etv Bharatओडिशा के संबलपुर में बोलेरो के नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत, 4 घायल
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:52 AM IST

संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार संबलपुर जिले के सासन नहर में गुरुवार की देर रात बारात ले जा रहे एक वाहन के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.

वाहन में कुल 11 लोग सवार थे. वाहन से बाहर नहीं निकल पाने के कारण दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. चारों घायलों का इलाज संबलपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी मृतक झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर प्रखंड के बड़ाधारा गांव के रहने वाले थे. इनकी पहचान अजीत खमारी, दिव्या लोहा, सुबल भोई, सुमंत भोई, सरोज सेठ, रमाकांत भोई और बोलेरो चालक शत्रुघना भोई के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Odisha Acid Attack Arrested : बालासोर एसिड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: ओडिशा पुलिस

जानकारी के अनुसार संबलपुर के परमानपुर में 11 लोग एक बारात में शामिल होने गये थे. दोपहर करीब एक बजे बारात में शामिल होने के बाद वे घर लौट रहे थे. इस बीच रास्त में कार अचानक असंतुलित होकर नहर में गिरी गई. उस समय तीन व्यक्ति नहर से बाहर आ गए, जबकि अन्य बाहर नहीं आ सके. काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर उन्हें बचाया, गंभीर रूप से घायलों को संबलपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों का आरोप है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई एंबुलेंस या ऑक्सीजन तुरंत नहीं पहुंच सकी. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार संबलपुर जिले के सासन नहर में गुरुवार की देर रात बारात ले जा रहे एक वाहन के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.

वाहन में कुल 11 लोग सवार थे. वाहन से बाहर नहीं निकल पाने के कारण दम घुटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. चारों घायलों का इलाज संबलपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी मृतक झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर प्रखंड के बड़ाधारा गांव के रहने वाले थे. इनकी पहचान अजीत खमारी, दिव्या लोहा, सुबल भोई, सुमंत भोई, सरोज सेठ, रमाकांत भोई और बोलेरो चालक शत्रुघना भोई के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Odisha Acid Attack Arrested : बालासोर एसिड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: ओडिशा पुलिस

जानकारी के अनुसार संबलपुर के परमानपुर में 11 लोग एक बारात में शामिल होने गये थे. दोपहर करीब एक बजे बारात में शामिल होने के बाद वे घर लौट रहे थे. इस बीच रास्त में कार अचानक असंतुलित होकर नहर में गिरी गई. उस समय तीन व्यक्ति नहर से बाहर आ गए, जबकि अन्य बाहर नहीं आ सके. काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर उन्हें बचाया, गंभीर रूप से घायलों को संबलपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों का आरोप है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई एंबुलेंस या ऑक्सीजन तुरंत नहीं पहुंच सकी. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.