अमरावती: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात एक टाटा एस (मालवाहक) वाहन रेंतचिंतला के पास खड़े ट्रक से जा टकराई. छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल हैं.
घायलों को गुरजाला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित सभी रिश्तेदार हैं. जब वे श्रीशैलम मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे तब उनके साथ हादसा हुआ. सभी लोग टाटा एस वाहन में सवार थे, जो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर पलट गई. हादसे के वक्त 38 लोग मौजूद थे. जीवित बचे लोगों ने कहा कि तेज गति की वजह से दुर्घटना हुई. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
मृतकों की पहचान नेनी कोटेश्वरम्मा (45), रोशम्मा (65), रामादेवी (50), कोतम्मा (70), रामनम्मा (50), लक्ष्मीनारायण (35) और कनाल पद्मा के रूप में हुई है. दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को गुंटूर जेनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि इनमें से तीन की हालत नाजुक है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना के तीन पर्यटक अब्बे फॉल्स में डूबे
गोलिवागु नहर माचेरला से रेंटाचिन्टाला तक बहती है. यहां नहाने के लिए लोग अपने वाहन सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं. यहां अंधेरा रहता है इसलिए सड़क पर खड़े वाहन तब तक दिखाई नहीं देंगे जब तक आप पास नहीं जाएंगे. चालक ने वाहन बहुत तेज गति से चलाया. हादसा उस वक्त हुआ जब उसने सड़क पर खड़े ट्रक को नोटिस नहीं किया. तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और सरकार से मृतकों के परिजन को सहायता प्रदान करने तथा घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.