मुंबई : एंटीलिया मामले में महाराष्ट्र की एटीएस ने दावा किया है कि मनसुख हिरने की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. इससे पहले महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने व्यवसायी मनसुख हिरेन की कथित हत्या के मामले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था.
रविवार को एक अधिकारी ने बताया था कि शनिवार देर रात को एक पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और एक सटोरिये नरेश धारे को गिरफ्तार किया गया.
अधिकारी ने कहा था कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को शनिवार को एटीएस मुख्यालय में बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.'
उन्होंने बताया कि शिंदे, लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में दोषी है और पिछले साल ही वह कुछ दिनों के लिए फरलो पर जेल से बाहर आया था.
पढ़ें - हिरेन मौत मामला : महाराष्ट्र एटीएस ने पुलिसकर्मी समेत दो को गिरफ्तार किया
यह गिरफ्तारी उस दिन की गई जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिरेन की मौत के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी.
तब से इस मामले की जांच एटीएस कर रही थी.