गुवाहाटी : मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 31 करोड़ 80 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. मणिपुर के कांगपोकपी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने मंगलवार की शाम को शक के आधार पर वाहनों की तलाशी ली. इस दौरान एक होंडा सिटी कार से जांच के दौरान 212 साबुन के बक्सों में छुपाकर रखी गई लगभग 2.13 किलो हेरोइन बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 31 करोड़ 80 रुपये बताई गई है. वहीं मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सोनेलीसी हाओकिप और जामगौलेन हाओकिप के रूप में हुई है.
जांच के क्रम में चुरचांदपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल लुनमिनथांग हाओकिप को भी ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से बिना रिजस्टर्ड एक जीप को जब्त किया गया. पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
1.5 करोड़ रुपये की अफीम जब्त
इंफाल में स्पेशल कमांडो यूनिट ने बीती रात एक व्यक्ति के पास से दो किलोग्राम अफीम जब्त की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई गई है. इस संबंध में मणिपुर पुलिस नेबिष्णुपर जिले के 37 वर्षीय मोहम्मद अब्दुर रहमान को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से दो किलो अफीम, एक मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है.
ये भी पढ़ें - हैदराबाद एयरपोर्ट पर 54 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार