ETV Bharat / bharat

मणिपुर राज्यपाल ने 12 MLA की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया खारिज - 12 MLA की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध

राज्यपाल ने कांग्रेस विधायक की शिकायत को खारिज (Congress MLA's complaint dismissed) करते हुए कहा कि उक्त विधायकों ने संवैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसा कुछ नहीं किया है कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए.

ला. गणेशन
ला. गणेशन
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:28 AM IST

इंफाल : मणिपुर के राज्यपाल ला. गणेशन (Manipur Governor La. Ganesan) ने कांग्रेस के एक विधायक द्वारा दायर वह शिकायत बुधवार को खारिज कर दी, जिसमें लाभ का पद रखने को लेकर राज्य के 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने (Cancellation of membership of 12 MLAs) का अनुरोध किया गया था.

राज्यपाल ने कहा कि उक्त विधायकों ने संवैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसा कुछ नहीं किया है कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए.

कांग्रेस के विधायक डी डी तैसी (Congress MLA DD Taisi) ने इस आधार पर शिकायत दी थी कि उक्त 12 विधायक संसदीय सचिव हैं. इसलिए वे 'लाभ के पद' पर हैं और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

इंफाल : मणिपुर के राज्यपाल ला. गणेशन (Manipur Governor La. Ganesan) ने कांग्रेस के एक विधायक द्वारा दायर वह शिकायत बुधवार को खारिज कर दी, जिसमें लाभ का पद रखने को लेकर राज्य के 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने (Cancellation of membership of 12 MLAs) का अनुरोध किया गया था.

राज्यपाल ने कहा कि उक्त विधायकों ने संवैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसा कुछ नहीं किया है कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए.

कांग्रेस के विधायक डी डी तैसी (Congress MLA DD Taisi) ने इस आधार पर शिकायत दी थी कि उक्त 12 विधायक संसदीय सचिव हैं. इसलिए वे 'लाभ के पद' पर हैं और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.