कोलकाता : मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन (Manipur Governor La Ganesan) ने सोमवार को राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई. गणेशन को मणिपुर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
जगदीप धनखड़ को राजग की ओर से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद गणेशन को मणिपुर के साथ बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. शपथ समारोह में ख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य के अन्य मंत्रियों एवं विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ममता बनर्जी ने नये राज्यपाल को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से सौजन्यमूलक मुलाकात की. ला गणेशन बंगाल के 28वें राज्यपाल बने हैं.
बता दें कि इसके पहले के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ ममता बनर्जी के अच्छे रिश्ते नहीं थे. विवाद के बाद ममता बनर्जी ने धनखड़ को अपने ट्वीटर अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया था. धनखड़ ने राज्यपाल का पद संभालने के बाद से ही बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता सरकार से सवाल करना शुरू कर दिया था. सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस को यह रास नहीं आया था और वह उनपर निशाना साधने लगी थी.