मंडला। एमपी के मंडला से एक वीडियो सामने आया है, जहां 2 पुलिसकर्मी अनाज व्यापारी और उसके बेटे की जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं. बीच सड़क पर पुलिस द्वारा की जा रही ये गुंडागर्दी इतने में ही नहीं रूकी, बल्कि उन्होंने व्यापारी और उसके बेटे को बीच सड़क पर उठा-उठाकर पटका और अपशब्द भी कहे. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे पीड़ितो की जान बचाई. बाद में पीड़ित व्यापारी और उसके बेटे के समर्थन में परिजन और अन्य व्यापारी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मारपीट कर रहे दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR की मांग की. इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर आरोपियों पर केस दर्ज नहीं किया गया, तो मंगलवार को पूरा नैनपुर बंद रहेगा."
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद: दरअसल अनाज व्यापारी और उसके बेटे की पिटाई का मामला मंडला के नैनपुर का है, जहां रविवार की शाम को व्यापारी सुनील खंडेलवाल (55) अपने बेटे पारस (18) के साथ मालनवाड़ा गए थे. वहां से लौटते समय पिंडरई में क्रिकेट टूर्नामेंट मैदान के सामने पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक रंजीत उलाड़ी और ओमप्रकाश उइके से उनका विवाद हो गया. पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों ने दोनों पिता-बेटे की बेहरमी से पिटाई कर दी और बीच सड़क पर दोनों पीड़ितों को उटा-उठा कर फेका. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. बता दें कि वीडियो में एक पुलिसकर्मी सादी ड्रेस में दिख रहा है तो दूसरा वर्दी पहने नजर आ रहा है.
पढ़ें ये भी खबरें... |
कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने एएसपी को कार्रवाई के लिए कहा: बाद में घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी के परिजन और अन्य व्यापारी लोग नैनपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की. रविवार देर रात कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने थाने पर हंगामा करते हुए नारेबाजी की. इसी के साथ व्यापारियों ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर FIR की जाए. वहीं सोमवार सुबह तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से 100 से ज्यादा व्यापारी दोपहर में फिर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर आरोपियों पर केस दर्ज नहीं होगा, तो मंगलवार को नैनपुर शहर बंद रहेगा." जानकारी के अनुसार घटना को लेकर पीड़ितों की ओर से नैनपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह से मुलाकात की. जिसके बाद कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने ASP को कार्रवाई के लिए कहा कि "मारपीट करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की जाए."
जांच के बाद होगी कार्रवाई: मामले पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा का कहना है कि "रविवार रात में पिंडरई में क्रिकेट मैच को देखने के दौरान गलत पार्किंग को लेकर टोकने पर वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसको उसको लेकर हमारे पास शिकायत भी आई है. पीड़ितों का मेडिकल कराया गया है, मामले की जांच चल रही है, जो तथ्य निकल के आएंगे उस अनुरूप कार्रवाई की जाएगी." जानकारी यह भी है कि मामला बढ़ता देख दोनों आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है.