मनाली/कुल्लू: दुनिया के सबसे ऊंचे सड़क मार्ग दिल्ली मनाली लेह सड़क मार्ग जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू हो सकता है और सैलानी भी इस सबसे ऊंचे सड़क मार्ग का रोमांच लेने के लिए अब तैयार रहें. BRO के द्वारा बारालाचा दर्रे से बर्फ हटा दी गई है और अब आने वाले कुछ दिनों में यहां से वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी जाएगी. बीआरओ के द्वारा कुछ जगह पर मरम्मत का कार्य चलाया गया है और उसके बाद संयुक्त रूप से मनाली से लेकर लेह तक सड़क का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद वाहनों को आवाजाही की अनुमति जारी कर दी जाएगी. लेह लद्दाख का रोमांच लेने वाले सैलानियों के लिए यह एक अच्छी खबर है और पर्यटन कारोबार को भी इससे काफी फायदा होगा.
बता दें कि मनाली से लेह तक की दूरी 428 किलोमीटर है. बर्फबारी के कारण यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए दिसंबर में बंद हो गया था. वहीं, फिलहाल BRO की एक टीम केलांग से सरचू तक सड़क मार्ग की बहाली में जुट गई है. इसके साथ ही एक और दूसरी टीम भी सड़क मार्ग की बहाली में जुटी है. ऐसे में दोनों ओर से टीमों ने फिलहाल सड़क से बर्फ हटा दी है, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी बर्फ को हटाना रह गया है, ताकि आवाजाही में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. अब अप्रैल महीने में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है.
BRO की टीम का काम हुआ आसान: ध्यान देने वाली बात ये है कि इससे पहले मनाली-लेह सड़क मार्ग जून महीने में बहाल होता था, क्योंकि रोहतांग दर्रा इसमें सबसे बड़ा बाधा बनता था. रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाने में ही BRO की टीम को करीब एक से डेढ़ महीने का समय लग जाता था और उसके बाद टीम केलांग से आगे बर्फ बहाली के कार्य में जुटती थी. अब अटल टनल बनने के बाद करीब 45 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाने का काम खत्म हो गया है और अटल टनल बनने के बाद मनाली में सड़क मार्ग को रिकॉर्ड समय में बहाल किया जा रहा है.
इन दिनों सेना के वाहनों को भी श्रीनगर होते हुए कारगिल का रुख करना पड़ता है. वहीं, पर्यटकों के लिए भी फिलहाल यही रास्ता खुला हुआ है. अब मनाली के लिए सड़क मार्ग बहाल होने से पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं और पर्यटकों को आने के लिए मनाली से लेह सड़क मार्ग सुविधाजनक होता है. अप्रैल महीने के बाद अब सैलानी दिल्ली से मनाली और केलांग से लेह होते हुए लेकर घाटी का रुख कर सकेंगे.
क्या कहते हैं एसपी लाहौल स्पीति: SP लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि दारचा तक सड़क वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है. वहीं, मौसम खराब होने की स्थिति पर सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है. जिसके चलते यातायात को रोक दिया जाता है. जैसे ही BRO के द्वारा फाइनल रिपोर्ट दे दी जाएगी तो उसके बाद वाहनों की आवाजाही Manali-Leh सड़क मार्ग पर शुरू कर दी जाएगी.
क्या कहना है BRO के कमांडर शबरीश वाचली का: BRO के कमांडर शबरीश वाचली ने बताया कि बीते दिनों ही शिंकुला से जांसकर तक सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है. मनाली से लेह सड़क मार्ग पर भी कुछ जगह पर बर्फ हटाने का कार्य शेष है. ऐसे में जल्द ही वाहनों की आवाजाही मनाली लेह सड़क मार्ग पर शुरू कर दी जाएगी.