ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति को अपहरणकर्ता समझकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक व्यक्ति को शक था कि व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी के अपहरण का प्रयास कर रहा था. यह घटना शहर के वागले एस्टेट इलाके में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि में हुई.
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को शक हुआ कि पीड़ित रामावतार धोबी उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण करने का प्रयास कर रहा है, जिसको लेकर उसने शोर मचा ना शुरू कर दिया.
पढ़ेंः महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ा, यूपी और जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू में ढील
उन्होंने बताया कि इसके बाद कम से कम 10 लोगों ने रामावतार को जमकर पीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अतीक खान, मोहसिन शेख, अफसर वास्ता, हरीश सोलंकी और मोहम्मद अंसारी के रूप में हुई.
उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
- भाषा