ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में पत्नी एवं बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या - The reason behind the murder or suicide is that the police online gambling

चेन्नई में एक पूर्व बैंककर्मी ने घरेलू झगड़े के दौरान अपनी पत्नी के अलावा दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. man suicide after killing wife and children

man suicide after killing wife and children
पत्नी एवं बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:08 PM IST

चेन्नई (तमिलनाडु) : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 35 वर्षीय एक पूर्व बैंककर्मी ने घरेलू झगड़े के दौरान अपनी पत्नी तथा दो बच्चों की कथित रूप से हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. उनमें एक बच्चा महज ढाई साल का था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि इस अतिवादी कदम के पीछे की वजह यह है कि वह कर्ज तले दबा था. पुलिस के अनुसार यह परिवार इरोड जिले के गोबीचेट्टीपलयम का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से चेन्नई में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को घरेलू झगड़े के दौरान 35 वर्षीय इस व्यक्ति ने क्रिक्रेट के बल्ले से पत्नी पर जानलेवा वार किया.

अधिकारी ने कहा, 'हमारा मानना है कि जहर मिश्रित खाना बच्चों को खिला दिया गया, क्योंकि वे बिस्तर पर मृत पड़े मिले. उनकी (तीनों की) हत्या करने के बाद इस व्यक्ति ने फांसी लगा ली.'

ये भी पढ़ें - haridwar dharma sansad hate speech : जांच के लिए पांच सदस्यीय SIT का गठन

उन्होंने बताया कि शहर में इस परिवार का कोई मित्र या रिश्तेदार नहीं है और गोबीचेट्टीपलयम में उनके परिवार के सदस्यों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

चेन्नई (तमिलनाडु) : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 35 वर्षीय एक पूर्व बैंककर्मी ने घरेलू झगड़े के दौरान अपनी पत्नी तथा दो बच्चों की कथित रूप से हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. उनमें एक बच्चा महज ढाई साल का था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि इस अतिवादी कदम के पीछे की वजह यह है कि वह कर्ज तले दबा था. पुलिस के अनुसार यह परिवार इरोड जिले के गोबीचेट्टीपलयम का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से चेन्नई में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को घरेलू झगड़े के दौरान 35 वर्षीय इस व्यक्ति ने क्रिक्रेट के बल्ले से पत्नी पर जानलेवा वार किया.

अधिकारी ने कहा, 'हमारा मानना है कि जहर मिश्रित खाना बच्चों को खिला दिया गया, क्योंकि वे बिस्तर पर मृत पड़े मिले. उनकी (तीनों की) हत्या करने के बाद इस व्यक्ति ने फांसी लगा ली.'

ये भी पढ़ें - haridwar dharma sansad hate speech : जांच के लिए पांच सदस्यीय SIT का गठन

उन्होंने बताया कि शहर में इस परिवार का कोई मित्र या रिश्तेदार नहीं है और गोबीचेट्टीपलयम में उनके परिवार के सदस्यों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.