चंडीगढ़ : पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान बटाला के बलरवाल गांव निवासी सुखजिन्दर सिंह के तौर पर हुई है. सुखजिन्दर को जब पता चला कि उसकी बेटी का गांव के ही जरमनजीत सिंह के साथ प्रेम संबंध है, तो वह नाराज हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी रविवार की सुबह जरमनजीत सिंह के परिवार के खेत पर पहुंचा, जहां युवक अपने पिता सुखविन्दर सिंह के साथ मौजूद था.
पुलिस ने बताया कि कहासुनी के बाद सुखजिन्दर सिंह ने कथित रूप से गोलियां चलाई, जिसमें सुखविन्दर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और जरमनजीत घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जरमनजीत सिंह के दादा मंगल सिंह, चाचा जसबीर सिंह, चचेरा भाई बबनदीप और एक अन्य रिश्तेदार जशन मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी सुखजिन्दर सिंह ने उन सभी पर भी गोलियां चलाईं, जिसमें मंगल सिंह, जसबीर सिंह और बबनदीप की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, तमिलनाडु और केरल में अलर्ट
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए जरमनजीत सिंह और जशन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी सुखजिन्दर सिंह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बटाला के पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
(पीटीआई-भाषा)