ETV Bharat / bharat

Landslide In Darjeeling: दार्जिलिंग में भूस्खलन के कारण घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत - landslide

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भूस्खलन होने की वजह से एक घर के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एनएच-10 पर कई जगह भूस्खलन होने के कारण यातायात को भी रोकना पड़ा.

One person dies in landslide in Darjeeling
दार्जिलिंग में भूस्खलन के कारण घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 6:10 PM IST

दार्जिलिंग/कलिम्पोंग (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शुक्रवार को भूस्खलन के कारण एक घर ढह जाने से 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना दार्जिलिंग के तकबर ब्लॉक के पाटबुंग के डांडा गांव में हुई. पुलिस के मुताबिक, लगातार बारिश के बाद अचानक हुए भूस्खलन के कारण मकान ढह गया. हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान दार्जिलिंग के पाटबुंग इलाके के निवासी बाबूलाल राय के रूप में की गई है.

पुलिस ने कहा कि कलिम्पोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कई स्थानों पर इसी तरह के भूस्खलन होने की वजह से कुछ समय के लिए यातायात को रोक दिया गया. वहीं एहतियात के तौर पर पहाड़ियों के कई घरों से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस बीच, बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं नदी का पानी ओवरफ्लो होकर नेशनल हाइवे पर आ जाने से कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं. राज्य में कल रात से हो रही भारी बारिश और हालात को देखते हुए डिजास्टर रिस्पांस टीम (disaster response team) ने तीस्ता के पानी में डूबे स्थानों पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

दूसरी तरफ मकान गिरने की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी आलोक कांतमणि थुलुंग दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन कर्मी मलबा हटाने और सामान्य स्थिति बहाल करने में लगे हुए हैं. हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव मलबे से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे पर एक पेड़ गिर गया, लेकिन इसकी वजह से कोई दुर्घटना नहीं हुई. हालांकि क्षेत्र में यातायात अवरुद्ध जरूर हो गया. इस बारे में स्थानीय निवासी प्रताप राय ने बताया कि आधी रात में तीस्ता नदीं का पानी हमारे घर में घुस गया था.

उन्होंने कहा कि रात में आई पुलिस ने हमसे घर खाली करने के लिए कहा. लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब है. हालांकि हमने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को इस बारे में कई बार सूचित किया था लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें - Kullu Landslide: आनी में भारी लैंडस्लाइड से कई मकान जमींदोज, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

दार्जिलिंग/कलिम्पोंग (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शुक्रवार को भूस्खलन के कारण एक घर ढह जाने से 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना दार्जिलिंग के तकबर ब्लॉक के पाटबुंग के डांडा गांव में हुई. पुलिस के मुताबिक, लगातार बारिश के बाद अचानक हुए भूस्खलन के कारण मकान ढह गया. हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान दार्जिलिंग के पाटबुंग इलाके के निवासी बाबूलाल राय के रूप में की गई है.

पुलिस ने कहा कि कलिम्पोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कई स्थानों पर इसी तरह के भूस्खलन होने की वजह से कुछ समय के लिए यातायात को रोक दिया गया. वहीं एहतियात के तौर पर पहाड़ियों के कई घरों से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस बीच, बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं नदी का पानी ओवरफ्लो होकर नेशनल हाइवे पर आ जाने से कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं. राज्य में कल रात से हो रही भारी बारिश और हालात को देखते हुए डिजास्टर रिस्पांस टीम (disaster response team) ने तीस्ता के पानी में डूबे स्थानों पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

दूसरी तरफ मकान गिरने की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी आलोक कांतमणि थुलुंग दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन कर्मी मलबा हटाने और सामान्य स्थिति बहाल करने में लगे हुए हैं. हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव मलबे से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे पर एक पेड़ गिर गया, लेकिन इसकी वजह से कोई दुर्घटना नहीं हुई. हालांकि क्षेत्र में यातायात अवरुद्ध जरूर हो गया. इस बारे में स्थानीय निवासी प्रताप राय ने बताया कि आधी रात में तीस्ता नदीं का पानी हमारे घर में घुस गया था.

उन्होंने कहा कि रात में आई पुलिस ने हमसे घर खाली करने के लिए कहा. लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब है. हालांकि हमने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को इस बारे में कई बार सूचित किया था लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें - Kullu Landslide: आनी में भारी लैंडस्लाइड से कई मकान जमींदोज, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.