करनाल : फिल्म शोले में जिस तरह बसंती से शादी के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ गया था, उसी स्टाइल में करनाल का रहने वाला एक युवक भी मोबाइल टावर पर चढ़ (Karnal Man Climbed On Mobile Tower) चढ़ गया. टावर पर चढ़ने के बाद युवक घंटों कूदने का ड्रामा करता रहा. गांव और आस-पास के लोग उसे उतारने की कोशिश में लगे रहे. लेकिन युवक घरवालों से शादी के वादे पर ही उतरने के लिए तैयार था. ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा. उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
दरअसल नशे में धुत्त युवक शादी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा था. मौके पर शराबी युवक को देखने के लिए लोगों को भीड़ जुट गई. युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. घंटों तक नौटंकी करने के बाद एक समाजसेवी ने युवक के दोस्तों की मदद से शराबी युवक को टावर से नीचे उतारा.
टावर पर चढ़े शख्स की मां अनु ने बताया कि मेरा बेटा शराबी है. मैं इसे काफी परेशान हूं. घर में रखा समान भी इसने बेच डाला है. इसके अलावा मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है. शुक्रवार को भी यह टावर पर चढ़ गया था, लेकिन इसके दोस्त ने इसे उतार दिया था. कोई काम धंधा करता नहीं है. ऐसे में मैं इसकी शादी कैसे करूं.
पढ़ें : नाबालिग से शादी करने के लिए सिरफिरे आशिक का तमंचे पर हाई वोल्टेज ड्रामा