ETV Bharat / bharat

Rajasthan : पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, पति ने बच्चों को पिलाई कीटनाशक, खुद भी आत्महत्या का किया प्रयास

राजस्थान के कोटा जिले के इटावा में पिता ने अपने बच्चों को किटनाशक पिलाकर (Father tries to kills kids) खुद आत्महत्या का प्रयास किया. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Man Attempts Suicide after Trying to Kill kids
बच्चों को पिलाई कीटनाशक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 3:39 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के इटावा उपखंड इलाके में पिता ने अपने दो बच्चों की हत्या का प्रयास किया. इसके बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. तीनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया है. तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है.

तीनों की हालत गंभीर : अयाना थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर का कहना है कि रविवार रात को दुर्जनपुरा गांव निवासी मुकेश (30) पुत्र हरलाल बैरवा ने अपनी बेटी पायल (8) और बेटे आकाश (13) को कीटनाशक पिला दिया. इसके बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. तीनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया है. अभी बच्चे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. उनके बयान के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें. राजस्थान के श्रीगंगानगर में विवाहिता ने दो बेटों सहित की खुदकुशी, सास से विवाद के बाद उठाया कदम

शराब की आदत से तंग आकर पीहर गई थी पत्नी : उन्होंने बताया कि मुकेश अपनी पत्नी को लेने सुसराल गया था, लेकिन उसने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मुकेश ने अपने गांव दुर्जनपुरा आकर घटना को अंजाम दिया. पत्नी का कहना है कि मुकेश शराब का आदी है. परिजन भी इस आदत के चलते परेशान थे. वह आए दिन शराब पीकर मारपीट और गाली गलौच करता था, जिससे परेशान होकर वह अपने पीहर लुहावद चली गई थी.

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले के इटावा उपखंड इलाके में पिता ने अपने दो बच्चों की हत्या का प्रयास किया. इसके बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. तीनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया है. तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है.

तीनों की हालत गंभीर : अयाना थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर का कहना है कि रविवार रात को दुर्जनपुरा गांव निवासी मुकेश (30) पुत्र हरलाल बैरवा ने अपनी बेटी पायल (8) और बेटे आकाश (13) को कीटनाशक पिला दिया. इसके बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. तीनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया है. अभी बच्चे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. उनके बयान के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें. राजस्थान के श्रीगंगानगर में विवाहिता ने दो बेटों सहित की खुदकुशी, सास से विवाद के बाद उठाया कदम

शराब की आदत से तंग आकर पीहर गई थी पत्नी : उन्होंने बताया कि मुकेश अपनी पत्नी को लेने सुसराल गया था, लेकिन उसने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मुकेश ने अपने गांव दुर्जनपुरा आकर घटना को अंजाम दिया. पत्नी का कहना है कि मुकेश शराब का आदी है. परिजन भी इस आदत के चलते परेशान थे. वह आए दिन शराब पीकर मारपीट और गाली गलौच करता था, जिससे परेशान होकर वह अपने पीहर लुहावद चली गई थी.

Last Updated : Sep 12, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.