ETV Bharat / bharat

बिहार : PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज वायरल करने वाला आरोपी गिफ्तार - PM NARENDRA MODI

मधुबनी में प्रधानमंत्री के खिलाफ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज (Objectionable Whatsapp Message) वायरल करना युवक को महंगा पड़ गया. युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Madhubani
Madhubani
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:02 PM IST

मधुबनीः बिहार में एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Message Against PM Narendra Modi in Madhubani) का दूसरा मामला सामने आया है. पहले समस्तीपुर से एक युवक को प्रधानमंत्री पोर्टल पर अपशब्द और धमकी भरा मैसेज करने के आरोप में पकड़ा गया था. वहीं पीएम के खिलाफ वायरल व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर बुधवार को मधुबनी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी देने वाला आरोपी समस्तीपुर से गिरफ्तार

दरभंगा का रहने वाला है आरोपी : मोबाइल टावर लोकेशन के माध्यम से आरएस थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा जिला के मनिगाछी थाना क्षेत्र के बाहोरवा गांव निवासी ललन यादव के 23 वर्षीय पुत्र मोहन यादव के रूप में की गई है. मामले में एक अन्य युवक की तलाश जारी है.

"मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा था. वायरल मैसेज वाले मोबाइल टावर का लोकेशन सर्च किया गया तो मोबाइल आरएस थाना क्षेत्र में डॉ विभा झा के क्लीनिक के समीप लोकेट हुआ. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. '' आशीष आनंद, झंझारपुर डीएसपी

एक अन्य युवक की संलिप्ता सामने आयीः बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही मोहन भागने लगा, इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. मोहन के पास से वह मोबाइल बरामद किया है, जिसके उपयोग पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज बायरल करने में किया गया था. पुलिस युवक से गहन पूछताछ कर रही है. आरएस थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पूछताछ में एक और युवक की संलिप्ता सामने आयी है, जो लख्नौर प्रखंड के कैथिनिया गांव निवासी सूर्यनारायण चौपाल के रूप में हुई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मधुबनीः बिहार में एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Message Against PM Narendra Modi in Madhubani) का दूसरा मामला सामने आया है. पहले समस्तीपुर से एक युवक को प्रधानमंत्री पोर्टल पर अपशब्द और धमकी भरा मैसेज करने के आरोप में पकड़ा गया था. वहीं पीएम के खिलाफ वायरल व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर बुधवार को मधुबनी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी देने वाला आरोपी समस्तीपुर से गिरफ्तार

दरभंगा का रहने वाला है आरोपी : मोबाइल टावर लोकेशन के माध्यम से आरएस थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा जिला के मनिगाछी थाना क्षेत्र के बाहोरवा गांव निवासी ललन यादव के 23 वर्षीय पुत्र मोहन यादव के रूप में की गई है. मामले में एक अन्य युवक की तलाश जारी है.

"मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा था. वायरल मैसेज वाले मोबाइल टावर का लोकेशन सर्च किया गया तो मोबाइल आरएस थाना क्षेत्र में डॉ विभा झा के क्लीनिक के समीप लोकेट हुआ. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. '' आशीष आनंद, झंझारपुर डीएसपी

एक अन्य युवक की संलिप्ता सामने आयीः बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही मोहन भागने लगा, इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. मोहन के पास से वह मोबाइल बरामद किया है, जिसके उपयोग पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज बायरल करने में किया गया था. पुलिस युवक से गहन पूछताछ कर रही है. आरएस थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पूछताछ में एक और युवक की संलिप्ता सामने आयी है, जो लख्नौर प्रखंड के कैथिनिया गांव निवासी सूर्यनारायण चौपाल के रूप में हुई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.