मुंबई : आज सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए निकले अजय देवगन को रास्ते में एक सिख युवक ने रोक लिया और उन्हे किसानों के समर्थन में न बोलने के लिए खरी खोटी सुनाने लगा. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि अजय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व में स्थित फिल्म सिटी के लिए निकले थे, उसी समय गेट से थोड़ी ही दूर पहले एक सिख युवक ने अजय देवगन की गाड़ी को रोक दिया.
पढ़ें : किसान आंदोलन : अक्षय, अजय, सुनील शेट्टी और अन्य सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
गाड़ी रोकने के बाद वह कहने लगा, 'दिल्ली में किसान इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आप उनके समर्थन में कोई ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं. आप नीचे आइए मुझे बात करनी है.'
जब अजय देवगन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो युवक बॉडी गार्ड पर गुस्सा निकालने लगा.
पढ़ें : अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' दशहरे में होगी रिलीज
लगभग 15 मिनट तक अजय देवगन की गाड़ी रोके रहने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अजय देवगन को रेस्क्यू कर पुलिस स्टेशन लेकर गए वहां उनका बयान लेने के बाद उनको फिल्म सिटी में उनके सेट पर छोड़ दिया.
पुलिस ने अजय देवगन की गाड़ी रोकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि युवक का नाम राजीव कुलदीप सिंह है जो पंजाब का रहने वाले है. पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि अजय देवगन की गाड़ी रोकने वाले का कहना है कि वह सिर्फ किसानों की हक के लिए बात करने गया था.