मदुरई : तमिलनाडु के मदुरई से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां, मंगलवार को एक दंपती ने अपने तीन मासूम बच्चों संग आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर निगलकर आत्महत्या कर ली. मामला मदुरई के उसीलमपट्टी का है.
पुलिस की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, दंपती पर भारी कर्ज था और वह कोरोना महामारी के कारण लगे लंबे लॉकडाउन की वजह से कर्ज नहीं चुका पा रहे थे. पुलिस ने मौके से जहर की शीशी भी बरामद की है.
ये भी पढ़े : कोरोना इलाज में स्टेरॉयड देने की वजह से हो रही ब्लैक फंगस बीमारी, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
मृतकों में सारवरन (35) और पत्नी विजी (24) समेत तीन बच्चे अबि (5), महालक्ष्मी (10) और अमुधन (6) शामिल हैं. मृतक सारवरन एक ज्वेलरी की दुकान में काम कर घर का खर्च चलाता था.
कोविड-19 की वजह से लगे लंबे लॉकडाउन के कारण उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी तो उसने कर्ज लेकर घर का खर्च चलाना शुरू कर दिया था, जिसके कारण उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया था. उसीलमपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.