ETV Bharat / bharat

बंदूक के जोर पर व्यक्ति का अपहरण, जांच के लिए विशेष टीम गठित

केरल के कोझिकोड में बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया. जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.

gunpoint
gunpoint
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:50 PM IST

कोझिकोड (केरल) : कोझिकोड में 37 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार तड़के पांच लोगों के एक गिरोह ने बंदूक के जोर पर कथित तौर पर अपहरण कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि ओराल्लुर के निवासी अशरफ के घर कथित तौर पर गिरोह के सदस्य घुस आए और उसका अपहरण कर लिया. अशरफ के भाई सिद्दीक की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार गिरोह के सदस्य उसके घर घुस आए और अशरफ का अपहरण कर वाहन से फरार हो गए.

कोझिकोड ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवास ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई.

उन्होंने बताया, अपहृत व्यक्ति एनआरआई नहीं है, लेकिन वह खाड़ी देश आता-जाता रहता है.

पढ़ें :- अनिल देशमुख ही नहीं बल्कि सबकी जांच करना सीबीआई का दायित्व : उच्च न्यायालय

अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है कि अपहृत व्यक्ति का सोने की तस्करी से कोई संबंध है या नहीं. इस संबंध में जांच जारी है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस उसके तस्कर रैकेट से संबंधों की भी जांच करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

कोझिकोड (केरल) : कोझिकोड में 37 वर्षीय व्यक्ति का मंगलवार तड़के पांच लोगों के एक गिरोह ने बंदूक के जोर पर कथित तौर पर अपहरण कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि ओराल्लुर के निवासी अशरफ के घर कथित तौर पर गिरोह के सदस्य घुस आए और उसका अपहरण कर लिया. अशरफ के भाई सिद्दीक की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार गिरोह के सदस्य उसके घर घुस आए और अशरफ का अपहरण कर वाहन से फरार हो गए.

कोझिकोड ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवास ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई.

उन्होंने बताया, अपहृत व्यक्ति एनआरआई नहीं है, लेकिन वह खाड़ी देश आता-जाता रहता है.

पढ़ें :- अनिल देशमुख ही नहीं बल्कि सबकी जांच करना सीबीआई का दायित्व : उच्च न्यायालय

अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं है कि अपहृत व्यक्ति का सोने की तस्करी से कोई संबंध है या नहीं. इस संबंध में जांच जारी है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस उसके तस्कर रैकेट से संबंधों की भी जांच करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.