ETV Bharat / bharat

विपक्षी नेताओं को साधने की कवायद के बीच सरकार के मंत्री से भी मिलेंगी ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के 5 दिवसीय दिल्ली दौरे का आज चौथा दिन है. यह दौरा कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसे लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha election-2024) से पहले मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष खड़ा करने की कवायद माना जा रहा है. इसी क्रम में ममता आज कई दिग्गजों से मिलने वाली हैं.

Mamta
Mamta
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 11:24 AM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी अपने दिल्ली दौरे के चौथे दिन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगी. वे आज राक्रांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत और गीतकार जावेद अख्तर व उनकी पत्नी व मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी से भी मिल सकती हैं.

हालांकि एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर ममता ने सियासी संकेत दे दिए थे और यह ऐलान कर दिया था कि अगला लोकसभा चुनाव (Loksabha election) मोदी बनाम संयुक्त विपक्ष हो सकता है.

हालांकि उनकी यह कवायद कितनी कारगर होगी यह अभी तय नहीं है लेकिन ममता के तेवर बता रहे हैं कि उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा सामने आ रही है. उन्होंने एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करके मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी ममता की मुलाकात ने यह सिद्ध कर दिया था कि वे सभी विपक्षी दलों को एक छतरी के नीचे लाने के अपने मिशन पर आगे बढ़ चुकी हैं.

क्या ममता को मिलेगी कामयाबी

यह तय है कि पूरा विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए दिन-रात रणनीति बनाने में लगा हुआ है. इतना ही नहीं कई नेता राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाले संभावित गठबंधन के मुखिया बनना चाहते हैं. कांग्रेस के एक सांसद पहले ही सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी एकता की बात कह चुके हैं.

यह भी पढ़ें-ममता की हुंकार, कहा- 2024 का चुनाव 'देश बनाम मोदी', पूरे देश में खेला होगा

वहीं शरद पवार भी विपक्षी दलों की लामबंदी के लिए मुलाकातों का दौर जारी रखे हुए हैं. ऐसे में ममता की हालिया पहल कितनी कारगर होगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी अपने दिल्ली दौरे के चौथे दिन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगी. वे आज राक्रांपा प्रमुख शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत और गीतकार जावेद अख्तर व उनकी पत्नी व मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी से भी मिल सकती हैं.

हालांकि एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर ममता ने सियासी संकेत दे दिए थे और यह ऐलान कर दिया था कि अगला लोकसभा चुनाव (Loksabha election) मोदी बनाम संयुक्त विपक्ष हो सकता है.

हालांकि उनकी यह कवायद कितनी कारगर होगी यह अभी तय नहीं है लेकिन ममता के तेवर बता रहे हैं कि उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा सामने आ रही है. उन्होंने एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करके मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भी ममता की मुलाकात ने यह सिद्ध कर दिया था कि वे सभी विपक्षी दलों को एक छतरी के नीचे लाने के अपने मिशन पर आगे बढ़ चुकी हैं.

क्या ममता को मिलेगी कामयाबी

यह तय है कि पूरा विपक्ष मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए दिन-रात रणनीति बनाने में लगा हुआ है. इतना ही नहीं कई नेता राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाले संभावित गठबंधन के मुखिया बनना चाहते हैं. कांग्रेस के एक सांसद पहले ही सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी एकता की बात कह चुके हैं.

यह भी पढ़ें-ममता की हुंकार, कहा- 2024 का चुनाव 'देश बनाम मोदी', पूरे देश में खेला होगा

वहीं शरद पवार भी विपक्षी दलों की लामबंदी के लिए मुलाकातों का दौर जारी रखे हुए हैं. ऐसे में ममता की हालिया पहल कितनी कारगर होगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.