झारग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं और उनकी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं है. झारग्राम के तीन दिवसीय प्रशासनिक दौरे पर आयीं बनर्जी ने पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति से निपटने में असफल रहने को लेकर भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और दुनिया भर के लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा.
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को देश छोड़ देना चाहिए. बनर्जी ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं. उनकी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं है. भारत में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है और केन्द्र को कोई फर्क नहीं पड़ता है. भारत छोड़ो दिवस पर हम भाजपा से भारत छुड़वाने की कसम लेते हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा एक गैर-शिक्षाविद को एक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किए जाने का संदर्भ देते हुए बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक है और इसकी संवैधानिक सीमाएं हैं. केन्द्र पर राज्य के हिस्से का धन जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि हम केन्द्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को नजरअंदाज किए जाने के खिलाफ लड़ेंगे.
प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो के नारे पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने झारग्राम मंच से उन पर जमकर हमला बोला. ममता ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि वे कह रहे हैं, भारत छोड़ो. हमें पद छोड़ने की जरूरत नहीं है. मैं इस देश की हूं. यह एक आंदोलन है. वे गांधी जी को भूल गये हैं. गांधीजी ने कहा कि अंग्रेज़ भारत छोड़ो. यह उनका सपना था. स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. हम आज़ादी चाहते थे.
भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वंचना के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मैं केंद्र सरकार से कह रही हूं, बीजेपी दिल्ली छोड़ो. भाजपा भारत छोड़ो. आपको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि आपने दलितों पर अत्याचार किया है. मुठभेड़ों में लोग मारे जा रहे हैं. मणिपुर जल रहा है. केंद्र अचंभित है. साम्प्रदायिक दंगे कराकर देश को टुकड़े-टुकड़े करना उनकी सोच है.