कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर पदयात्रा करेंगी. ममता बनर्जी दक्षिण कोलकाता के मेयो रोड पर स्थित गांधी मूर्ति से पदयात्रा शुरू करेंगी. रोड से पहले ममता ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि निडर होकर लड़ेंगे. मुझे अब भी बहुत दर्द है, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का दर्द मुझे भी बड़ा है. हमारी पूजनीय भूमि की रक्षा की लड़ाई में हमने काफी कुछ सहा है और हम आगे भी सहेंगे, लेकिन हम कायरता के आगे कभी सिर नहीं झुकाएंगे.
-
We will continue to fight boldly!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I'm still in a lot of pain, but I feel the pain of my people even more.
In this fight to protect our revered land, we have suffered a lot and will suffer more but we will NEVER bow down to COWARDICE!
">We will continue to fight boldly!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2021
I'm still in a lot of pain, but I feel the pain of my people even more.
In this fight to protect our revered land, we have suffered a lot and will suffer more but we will NEVER bow down to COWARDICE!We will continue to fight boldly!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 14, 2021
I'm still in a lot of pain, but I feel the pain of my people even more.
In this fight to protect our revered land, we have suffered a lot and will suffer more but we will NEVER bow down to COWARDICE!
पैर में चोट लगने के बाद पहली बार वह सार्वजनिक रूप से नजर आएंगी.
वहीं, टीएमसी ने अपने कार्यक्रमों में बदलाव किया है, टीएमसी आज अपना घोषणापत्र जारी नहीं करेगी.
पढ़ें- पर्यवेक्षकों ने ईसी को सौंपी रिपोर्ट, ममता पर हमले का सबूत नहीं, हादसे में लगी चोट
पार्टी का घोषणापत्र आज जारी होने वाला था. अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.