कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने रविवार को आरोप लगाया कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने पूर्वी वर्धमान जिले के मंगलकोट में तृकां नेता की हत्या के बाद त्वरित कार्रवाई की तो दूसरी ओर राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा में भगवा पार्टी के 50 सदस्यों की कथित हत्या पर उन्होंने कुछ नहीं किया.
तृकां नेता आशिम दास की हत्या के मामले की जांच के लिये राज्य पुलिस के पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. हालांकि वीरभूम जिले के तृकां अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने घोष के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता की हत्या की वजह पार्टी की अंतर्कलह है.
घोष ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल की सरकार ने मंगलकोट में टीएमसी नेता की हत्या के मामले की जांच के लिये पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. वहीं दूसरी ओर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से अब तक भाजपा के करीब 50 कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.'
पढ़ें- TMC MP ने की पीएम मोदी की आलोचना, कहा-सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री सिर्फ 10 मिनट रहे मौजूद
भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि इन घटनाओं को सरकार ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री ने 'इन पीड़ित परिवारों के नुकसान पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.'
(पीटीआई-भाषा)