ETV Bharat / bharat

ममता बोलीं, राजनीतिक फायदे के लिए 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल कर रही भाजपा - रायगंज में एक रैली में ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज रायगंज में एक रैली में कहा कि भाजपा धार्मिक उत्सव 'रथ यात्रा' का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.

रायगंज में एक रैली में ममता
रायगंज में एक रैली में ममता
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 4:29 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बाकी रह गया है. इसी बीच प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी जम कर हो रही है. भाजपा और तृणमूल के बीच जमकर तकरार देखी जा रही है. ताजा घटनाक्रम में भाजपा के रथ यात्रा को लेकर सीएम ममता ने टिप्पणी की है.

ममता ने रायगंज में आयोजित तृणमूल की जनसभा में कहा कि रथ यात्रा एक धार्मिक उत्सव है. उन्होंने कहा कि भाजपा रथ यात्रा का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.

ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं की रथयात्रा का मखौल उड़ाते हुए कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वे भगवान हों.

बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं का राजनीतिक एजेंडा समाज में धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना है और भगवा दल हिंदू धर्म के बारे में झूठ फैला रहा है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रथयात्रा एक धार्मिक उत्सव है. हम सभी इसमें हिस्सा लेते हैं. हम जानते हैं कि भगवान जगन्नाथ, बलराम और भगवती सुभद्रा उन रथों में यात्रा करते हैं, लेकिन भाजपा नेता समाज में विभाजन पैदा करने और एक-दूसरे को लड़वाने के अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रथयात्राएं कर रहे हैं. भाजपा नेता ऐसे रथयात्राएं कर रहे हैं जैसे वे भगवान हों.

बनर्जी ने भाजपा पर अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के बाहर से लोगों को लाने का आरोप दोहराते हुए दावा किया कि भगवा दल के नेता केवल फोटो खिंचवाने के लिए स्थानीय लोगों के घरों में खाना खा रहे हैं.

उन्होंने पांच सितारा होटलों से खाना लाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बाहरी लोग आलीशान गाड़ियों में आ रहे हैं और फोटो खिंचवाने के लिए गांववालों के घरों में भोजन करने में लग जाते हैं.

बनर्जी ने कहा कि बंगाल पर राज्य के लोगों का शासन रहेगा. गुजरात से आ रहे लोगों का नहीं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बाकी रह गया है. इसी बीच प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी जम कर हो रही है. भाजपा और तृणमूल के बीच जमकर तकरार देखी जा रही है. ताजा घटनाक्रम में भाजपा के रथ यात्रा को लेकर सीएम ममता ने टिप्पणी की है.

ममता ने रायगंज में आयोजित तृणमूल की जनसभा में कहा कि रथ यात्रा एक धार्मिक उत्सव है. उन्होंने कहा कि भाजपा रथ यात्रा का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए कर रही है.

ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं की रथयात्रा का मखौल उड़ाते हुए कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वे भगवान हों.

बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं का राजनीतिक एजेंडा समाज में धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना है और भगवा दल हिंदू धर्म के बारे में झूठ फैला रहा है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने रायगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रथयात्रा एक धार्मिक उत्सव है. हम सभी इसमें हिस्सा लेते हैं. हम जानते हैं कि भगवान जगन्नाथ, बलराम और भगवती सुभद्रा उन रथों में यात्रा करते हैं, लेकिन भाजपा नेता समाज में विभाजन पैदा करने और एक-दूसरे को लड़वाने के अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रथयात्राएं कर रहे हैं. भाजपा नेता ऐसे रथयात्राएं कर रहे हैं जैसे वे भगवान हों.

बनर्जी ने भाजपा पर अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के बाहर से लोगों को लाने का आरोप दोहराते हुए दावा किया कि भगवा दल के नेता केवल फोटो खिंचवाने के लिए स्थानीय लोगों के घरों में खाना खा रहे हैं.

उन्होंने पांच सितारा होटलों से खाना लाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बाहरी लोग आलीशान गाड़ियों में आ रहे हैं और फोटो खिंचवाने के लिए गांववालों के घरों में भोजन करने में लग जाते हैं.

बनर्जी ने कहा कि बंगाल पर राज्य के लोगों का शासन रहेगा. गुजरात से आ रहे लोगों का नहीं.

Last Updated : Feb 10, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.