माथाभांगा (पश्चिम बंगाल): बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कूच बिहार पहुंची. इस दौरान ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान कूच बिहार के सीतलकूची में चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि उनकी सरकार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए जल्द ही जांच शुरू करेगी.
इसे भी पढ़ें : कूचबिहार फायरिंग : ममता ने अमित शाह को ठहराया जिम्मेदार, मांगा इस्तीफा
बनर्जी ने इस बात पर खेद जताया कि कूच बिहार में नेताओं के प्रवेश पर लगाए गए 72 घंटे के प्रतिबंध के कारण वह मृतकों के परिवार वालों से नहीं मिल पाईं. बता दें कि कूच बिहार के सीतलकूची में 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान चुनावी हिंसा के दौरान सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हमारी जांच में इस निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति का पता लगाया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें कानून के मुताबिक कड़ी सजा मिले.'